11 जनवरी को प्रो चंद्रशेखर पाण्डेय की श्रद्धांजलि सभा चाणक्य परिषद
11 जनवरी को प्रो चंद्रशेखर पाण्डेय की श्रद्धांजलि सभा चाणक्य परिषद
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पाण्डेय एवं कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है 11 जनवरी दिन शनिवार को आई एम ए हॉल औरंगाबाद में दिवंगत प्रो सी एस पाण्डेय जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है
जिसमें जिले भर के उनसे जुड़े लोग अपने श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे प्रो सी एस पाण्डेय जी इस जिले के ख्यातिलब्ध विद्वान और उदार हृदय व्यक्तित्व थे
वे सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में रसायन शास्त्र में विभागाध्यक्ष रहे महाविद्यालय के प्राचार्य भी रहे
अपने विद्वता और व्यवहार से उन्होंने जिले में एक अलग छवि बनाई थी विज्ञान के प्रोफेसर होते हुए भी उनका सनातन धर्म के प्रति काफी गहरा लगाव था और वह वेद पुराण और शास्त्रों की बात किया करते थे उन्होंने जिले में साहित्य को सनातन धर्म और संस्कृति को प्रोत्साहित करने में बढ़-चढ़कर काम किया करते थे
अपने पूरे जीवन में उन्होंने मेधावी और गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा भी देने का कार्य किया था और मेधावी छात्रों को उनके द्वारा आर्थिक मदद भी की जाती थी
समाज के किसी भी अवसर पर जहां हुए आवश्यकता महसूस करते थे अवश्य खड़े होते थे अपने व्यवहार से और अपने विद्वता से उन्होंने जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी अचानक से उनका चले जाना बहुत इस जिले के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है
पूरे जिले में शोक की लहर है जिले के शैक्षिक जगत ,साहित्यिक जगत और विद्वत समाज दुखी है
अध्यक्ष ने आग्रह किया है की 11 जनवरी को आई एम हाल , औरंगाबाद में 1:00 बजे दिन से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें उनसे जुड़े लोग अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे