भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

डा.संजय कामले बने प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी

डा.संजय कामले बने प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी

भोपाल* : मप्र कांग्रेस कमेटी के नये संगठन प्रभारी के नाम का ऐलान हो गया है। पार्टी ने डा.संजय कामले को संगठन की बुनियाद मजबूत करने के लिए नया प्रभारी बनाया है। वे राजीव सिंह का स्थान लेंगे। डा.संजय कामले संगठन व पार्टी की चुनावी रणनीति का एक जाना पहचाना चेहरा है। अपनी सांगठनिक योग्यता का कई बार लोहा मनवा चुके डा.कामले को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बेहद मुश्किल समय मे संगठन की बागडोर सौंपी है।

*डा.संजय कामले का जन्म 4 फरवरी 1975 को मंदसौर जिले के सीतामऊ नगर मे हुआ*। अत्यंत साधारण परिवार मे जन्मे डा.संजय कामले ने एम. ए. (इतिहास एवं पुरातत्व) एम. फिल व पीएच. डी. तक शिक्षा ग्रहण की है। डा.संजय कामले ने सन 2009 मे बतौर बूथ ऐजेंट राऊ विधानसभा से अपनी राजनैतिक यात्रा प्रारंभ की ।

सन् में 2011 मे उन्हे जवाहरलाल नेहरू लीडरशिप इंस्टीट्यूट मे बतौर राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रुप मे चयनित किया गया , इस दौरान आपने 12 राज्यो मे कांग्रेस के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया।

सन् 2015 मे डा.कामले तब चर्चा मे आए जब झाबुआ रतलाम लोकसभा उपचुनाव मे असंभव मानी जाने वाली जीत के लिए वे प्रमुख योजनाकार बने। सन 2019 मे कमलनाथ के कार्यकाल मे वे प्रदेश सचिव बने फिर घर चलो, घर घर चलो अभियान के संभाग प्रभारी बने। सन 2022 मे प्रदेश मे संगठन के पुनर्निर्माण हेतु मंडलम सेक्टर के प्रदेश सहप्रभारी बने तथा सन् 2023 मे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रदेश सह प्रभारी बने।इसके लिए डॉ कामले ने मंडलम सेक्टर, और बीएलए,बूथ मैनेजमेंट की तीन मार्गदर्शिकाओं का लेखन किया सन 2023 में उनके कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए प्रदेश महामंत्री बनाया गया। 2024 में वर्तमान सूची में पुनः प्रदेश महासचिव बनाया गया।

डॉ संजय कामले वर्तमान समय में प्रदेश का प्रशासन प्रभारी है,बतौर प्रशासन प्रभारी डॉ कामले ने पूरे पीसीसी को एक नए और आधुनिक कार्यालय में बदल दिया है,पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यकाल और फोटो गैलरी के साथ पार्टी के इतिहास के चित्र पीसीसी परिसर में लगाए गए हैं। पहली बार पीसीसी ने अपना वार्षिक कैलेंडर और संदर्भ ग्रन्थ जारी किया है ।

इंदौर शहर के चर्चित केशरबाग ब्रिज संघर्ष समिति के मुखिया डा.कामले ही थे जिन्होंने आठ साल से लटके ब्रिज को केवल 35 दिन मे बनवाया था।सडक निर्माण व शराब दुकान बंद कराने जैसे अनेक आंदोलन सफलतापूर्वक कर चुके है। पर्यावरण प्रेमी के रूप में इन्होंने अपने क्षेत्र को बड़े पैमाने पर हरियाली से आच्छादित किया है। स्ट्रीट डॉग्स केयर एवं पशुप्रेमी के रुप मे जाने जाते है। बेहद लंबे अंतराल के बाद पार्टी ने जमीनी व यथार्थ को समझने वाले व्यक्ति को पार्टी संगठन की कमान दी है।संगठन की दृष्टि से कांग्रेस के लिए “संजय” सिद्ध होने की जिम्मेदारी डा.संजय कामले के कंधो पर है।पार्टी के इस निर्णय की सर्वत्र सराहना हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}