मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 जनवरी 2025 बुधवार

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 जनवरी 2025 बुधवार

 

पीजी कॉलेज के प्राचार्य के साथ प्रोफेसर ज्ञापन देने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे। कालेज प्राचार्य के पक्ष में प्रोफेसरों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा।

===========

राजस्व वसूली शिविर आज नई आबादी में लगेगा 
        मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला राजस्व एवं बाजार समिति की प्रभारी श्रीमती कौशल्या बंधवार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि नगरपालिका परिषद मंदसौर द्वारा करदाताओ की सुविधा के लिए वार्ड वार संपत्तिकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 8 एवं 9 जनवरी 2025 को वार्ड क्रमांक 6 7 एवं 9  स्थान-कंबल केंद्र रोड कुंदन मेडिकल के पास नई आबादी पर शिविर लगाया जाएगा
          अतः उक्त वार्ड के समस्त करदाताओं से अपील की जाती है कि शिविर में आकर अपने भवन भूखंड दुकान इत्यादि का टैक्स जमा कराकर नगर विकास में अपना सहयोग प्रदान करें
==================
पं. रामनारायणजी शर्मा ने धर्म का घर-घर प्रचार किया, वे सभी के लिये प्रेरणा स्त्रोत
श्री बड़े बालाजी मंदिर पर रामरसोड़े का हुआ शुभारंभ

मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर परिसर में श्री बड़े बालाजी मंदिर के संस्थापक परम श्रद्धेय स्व. श्री पं. रामनारायण शर्मा की पुण्य स्मृति में 7 जनवरी, मंगलवार को रामरसोड़े का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, समाजसेवी मिलिंद जिल्हेवार,  शांतिलाल गांधी, प्रद्युम्न शर्मा, नवीन जोशी, राजेश गुर्जर आदि अतिथियों ने उपस्थित दरिद्र नारायण को भोजन प्रसादी वितरण किया।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा के कहा कि पंडित रामनारायणजी शर्मा के मंदसौर नगर के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने मंदसौर नगर में धर्म का घर-घर में प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाये रखने के लिये मंदिर समिति ने बाबूजी स्व. रामनारायण जी शर्मा की स्मृति में भोजन वितरण वितरण का कार्य प्रारंभ कर उनकी सेवा का नया अध्याय शुरू किया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला, सदस्यगण विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी (ऊँ शांति), चौथमल शर्मा, सज्जनलाल खमेसरा, नारायण पालीवाल, अनिल सुराह, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, हेमन्त सुरा, शिवशंकर सोलंकी, कपिल सोलंकी, राजाराम तंवर, जीवनलाल गोसर, वरदीचंद कुमावत, मुन्ना बेटरी, विनोद रूनवाल आदि ने किया।
==========
स्काउट गाइड जिला संघ की बैठक संपन्न, अनेक प्रस्ताव हुए पारित

मन्दसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंदसौर में आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दीपिका बैरागी प्रदेश उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड एवं प्रभारी रतलाम मंदसौर नीमच जिला रही, विशेष अतिथि के रूप में जिला गाइड कमिश्नर जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज, रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव, मंदसौर विकासखंड अध्यक्ष डॉ आशीष खिमेसरा, महेंद्र सिंह राजपूत, साईं पब्लिक स्कूल के संचालक मोहसिन भाई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम वाग्देवी सरस्वती और स्काउट गाइड के जन्मदाता बेडेन पावेल के चित्र को अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि एवं भारत स्काउट गाइड की प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि दीपिका अंशुल बैरागी के महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य मनोनीत करने पर उनका सम्मान किया गया एवं सभी पदाधिकारी ने उनका पुष्प मालाओं शाल श्रीफल से उन्हें सम्मानित किया ।
यह प्रस्ताव पारित-
अगली संभागीय रैली मंदसौर में आयोजित करने हेतु स्थान चयन हेतु समिति गठित, गोल्डन जुबली जंबूरी तमिलनाडु तिरुचिरापल्ली हेतु मंदसौर जिले के मलखंभ का प्रदर्शन हेतु टीम भेजे जाने पर राज्य मुख्यालय का आभार व्यक्त किया गया, गोल्डन जुबली वर्ष पर भारत सरकार ने स्काउट गाइड की जंबूरी में सिक्का जारी किया जिसका राजपत्र में प्रकाशित करने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया गया ।
प्रत्येक विकासखंड प्रभारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दिनांक 8 से 15 के मध्य अपने विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी, अशासकिय माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी से स्काउट यूनिफॉर्म के डिमांड लेटर प्राप्त कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी 16 जनवरी तक इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे,इस हेतु  विकासखंड स्तर पर टीम बनाई गई है जो प्रत्येक शासकीय शासकीय विद्यालय से संपर्क करेगी। द्वितीय सोपान शिविर गरोठ, मल्हारगढ़, भानपुरा में आयोजित किए जा चुके हैं मंदसौर और सीतामऊ में उक्त शिविर आयोजन की रूपरेखा तैयार कर आदेश जारी किया जाए ।
साइबर अपराधों के बढ़ते मायाजाल को देखते हुए भारत स्काउट गाइड जूनियर रेडक्रास और शासकीय संगठनों से सहारा लेकर साइबर एक्सपर्ट की कार्यशाला आयोजन करने का प्रस्ताव भी पारित किये  गये, कार्यक्रम का सफल संरक्षण मंदसौर विकासखंड प्रभारी मनोहर लाल शर्मा, जिला सचिव सलमा शाह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित-
मल्हारगढ़ ब्लॉक प्रभारी कमल राठौर, अर्जुन सिंह परिहार, वीरेंद्र सिंह शक्तावत, मिश्रीलाल बारोट प्रभु लाल चौहान, गोविंद माधव तिवारी, गोवर्धन लाल पाटीदार, मंदसौर विकासखंड से मनोहर लाल शर्मा, मोहनलाल सिंधी, अशोक कुमार रत्नवत, चेतन दास गनछेड़, कैलाश सूर्यवंशी, मनोरमा बैरागी, चंद्र ज्योति नक्वाल,वंदना गंगवाल, माया लचेता,गायत्री शर्माआदि सीतामऊ से शैलेंद्र सिंह पवार, किशोर बैरागी, शामगढ़ गरोठ से मनीष पाटीदार, राजेश पांडे, पीटर भूरिया,गिरधारी लाल भावसार, मंदसौर शर्मा, भानपुरा विकासखंड सैय्यद मजहर अली आदि उपस्थित रहे।
=============
श्री राम जन्मभूमि मंदिर की पहली वर्षगांठ ‘‘प्रतिष्ठा द्वादशी’’ सम्पूर्ण देश में उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाई जाए- रविन्द्र पाण्डेय
मन्दसौर। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पौष शुक्ल १२.१३  दिनांक 11 जनवरी 2025 को देशभर में अत्यंत उत्साह के साथ भव्यता के साथ मनाई जाएगी। इस आयोजन को प्रतिष्ठा द्वादशी कहा जाएगा। प्रतिष्ठा द्वादशी संपूर्ण देश के नागरिकों को श्रद्धा और उल्लास से मनाना चाहिए।
कारसेवक व धर्मसेवी रविन्द्र पाण्डेय ने समस्त सनातन भारतियों से यह आव्हान करते हुए कहा कि भारत में जितने भी नागरिक निवास करते हैं वह सभी प्रभु श्री राम के वंशज हैं। आज से लगभग 16 सौ वर्ष पहले देश में रहने वाले सभी हिंदू थे और वह रामजी के है वंशज हैं। विदेशी आक्रांताओं ने देश पर आक्रमण किया, घुसपैठ की और हमारे ही बंधुओं का धर्म परिवर्तन कर दिया।
संस्कृति सबकी एक चिरंतन खून रगों में हिन्दू है
विराट सागर समाज अपना हम सब इसके बिंदु हैं ।।
है विराट सागर समाज अपना हम सब इसके बिंदु है।
भगवान राम श्री हरि विष्णु के अवतार  हैं.  आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम  है. उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में  फिर भी एक श्रेष्ठ राजा  हैं क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया। वे आदर्श पुरुष थे और उन्होंने अपने आचरणों से हर किसी के लिए एक उदाहरण स्थापित किया। वे सत्य, दया, करुणा, धर्म, और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राजा थे। वे ईश्वर होते हुए भी मानव का रूप रचकर मानव जाति को मानवता का पाठ पढ़ाया। श्रीराम ने, त्याग का एक आदर्श स्थापित किया उन्होंने मनुष्य के जीवन में आने वाले सभी संबंधों को पूर्ण तथा उत्तम रूप से निभाने की शिक्षा दी वे सहनशीलता और धैर्य की परकाष्ठा का विशेष गुण रखते थे। उनका प्रेम, त्याग और समर्पण उनके भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के प्रति अत्यधिक था। उन्होंने हमेशा अपने गुरु वशिष्ठ की आज्ञा का पालन किया। वे न्याय और नेतृत्व के सर्वोच्च प्रतीक थे।
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रतिष्ठा उत्सव मनाने के लिए हम सभी को ऐसे गरिमामय आयोजन करना चाहिए जिसमें पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था की चिंता नहीं करना पड़े। इसके लिये प्रतिष्ठा द्वादशी पर सभी मंदिरों को साज सज्जा कर आकर्षक रूप से सजाया जाए। घरों में दीप जलाये जाये। साथ ही भगवान राम के आदर्श को लेकर हम अपने जीवन व चरित्र में उतारे।
=========
आर्ट ऑफ लिविंग का नाड़ी परीक्षण शिविर कल 9 जनवरी को

मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर कल 9 जनवरी, गुरूवार को डिवाइन शॉप ,प्रियांशी आर्किर्टेक्ट्स, इंदौरा नमकीन के पास रोड नं. 3 कालाखेत मंदसौर में प्रातः 9 से दोप. 1 बजे तक एवं दोप. 3 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बैंगलोर नाड़ी के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकारों परीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9826252345 एवं 9406830306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
==

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}