10 को पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह व मंदसौर जिला संपादक संघ की वार्षिक बैठक सुवासरा में

10 को पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह व मंदसौर जिला संपादक संघ की वार्षिक बैठक सुवासरा में
सीतामऊ। मंदसौर जिला संपादक संघ के स्थापना के 11 वर्ष के वार्षिक साधन सभा एवं नव वर्ष मिलन पत्र का सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार, संघ के संस्थापक अध्यक्ष ओंकार सिंह डाबोदिया समारोह की अध्यक्षता में तथा विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री तूफान वर्मा ,सुवासरा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह तरनोद, सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉ. बलराम परिहार सांसद प्रतिनिधि श्री घनश्याम धनोतिया, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष श्री दरबार सिंह मंडलोई सुवासरा, विधायक प्रतिनिधि श्री संदीप वर्मा पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. के आर पाटीदार पोरवाल समाज सुवासरा अध्यक्ष श्री रामचंद्र का पोरवाल समाज सुवासरा पूर्व अध्यक्ष श्री पीरूलाल डपकरा, दाऊदी बोहरा समाज सुवासरा सदर श्री मुर्तजा सैफी समाजसेवी श्री फिरोज भाई दारुगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमजद पठान सरपंच जिला उपाध्यक्ष श्री मिट्ठू सिंह देवड़ा एवं संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष गण श्री हरीश गुप्ता पिपलिया मंडी, श्री चेतन सिंह राजपूत मंदसौर, श्री राधेश्याम बैरागी मल्हारगढ़ के अतिथि में गरिमा में कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे विश्रामगृह तहसील रोड सुवासरा में आयोजित किया जा रहा है।
संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर, जिला मीडिया प्रभारी पुष्कर दहिया ने जिले के समस्त पत्रकार संपादक बंधु से 10 जनवरी को सुवासरा में संघ के वार्षिक बैठक पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में पधारने की अपील की।