नगदी रूपये व सट्टा साम्रगी के साथ भानपुरा पुलिस द्वारा दो व्यक्तियो को पकडा,

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देशित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं SDOP महोदय गरोठ श्री राजाराम धाकड निर्देशन मे थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी व टीम द्वारा दिनांक 07.01.2025 को सट्टा लिखने वाले दो आरोपियो के कब्जे से 4520 रूपये नगदी व अवैध सट्टा साम्रगी को जप्त किया गया।
07.01.2025 को उनि जोरसिहं डामोर हमराह आर 128 वकील दायमा, आर बहादूरसिहं भूरिया के साथ कस्बा भम्रण करते बस स्टैण्ड पहुचे जहा पर मुखबीर सुचना के आधार पर नया बस स्टैण्ड बसो की आड मे अवैध सट्टा लिखने वाले दिपक बम्बोरिया पिता सत्यनारायण उम्र. 35 साल नि. तम्बोली मोहल्ला खारी कुई गली भानपुरा को अवैध साम्रगी व नगदी 4020 रूपये के साथ पकडा बाद अन्य स्थान झालावाड बायपास रोड किनारे अवैध सट्टा लिखने वाले शम्भुलाल पिता हिरालाल मीणा उम्र. 50 साल नि. साजलपुर को अवैध सट्टा साम्रगी व नगदी 500 रूपये के साथ पकडा। जिस पर थाना भानपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे अग्रीम कार्यवाही जारी है।
जप्त मश्रुका – अवैध सट्टा साम्रगी मे सट्टा अंक लिखी पर्चिया, लीड पेन व नगदी 4520 रूपये
आरोपी-1.दिपक बम्बोरिया पिता सत्यनारायण उम्र. 35 साल नि. तम्बोली मोहल्ला खारी कुई गली भानपुरा
2. शम्भुलाल पिता हिरालाल मीणा उम्र. 50 साल नि. साजलपुर
पुलिस टीमः– उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी, उनि जोरसिंह डामोर, आर 128 वकील दायमा, आर 198 बहादूरसिहं भूरिया महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
अपील – क्षैत्र के आम नागरीको से अपील की जाती है कि यदी आपको कही भी कोई अवैध कार्यवाही होना प्रतित हो तो तुरन्त भानपुरा पुलिस को सम्पर्क करे।