बरखेड़ी में श्री श्री 108 स्वामी धीरेशानंद महाराज (सरस्वती) के सानिध्य में सप्त दिवसीय श्री पार्थिवेशवर शिव पूजन का आयोजन

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। सप्त दिवसीय पार्थिव शिव पूजन ग्राम बरखेड़ी ( ढोढर) में विद्वानों के द्वारा प्रातः काल की वेला में मिट्टी से शिवलीगों का निर्माण किया जाता हैं। दिनांक 5 जनवरी से 11 जनवरी शनिवार तक समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जिससे प्रतिदिन 6,7हजार के लगभग शिवलिंग का निर्माण किया जाता है और नित्य 5 घंटा पूजन के बाद शांयकाल मैं विसर्जन किया जाता है नित्य का यह क्रम रहता है पूर्णाहुति के दिन विशेष पूजन भगवान का होता है जिससे भगवान शिव के साथ पुरा परिवार गणेश जी नन्दी पार्वती स्कन्द विरभद्र किर्ति मुख आदी प्रतिमा भी विराजती रहतीं हैं
शास्त्रों में वर्णन आता है की श्री रामजी ने भी लंका पर चढ़ाई करने पूर्व तीन दिन समुद्र के किनारे पार्थिवेश्वर का पूजन किया भगवान प्रगट हुए वरदान दिया और वहीं रामेश्वर की स्थापना हुई यह आयोजन स्वामी श्री श्री 1008 धीरेशानन्द जी महाराज के सानिध्य में एवं पंडित कमलेश जी दुबे पिंगराला के आचार्यत्व में चल रहा इसके आयोजक श्री बालाराम पटेल बरखेड़ी ने भी धर्म लाभ प्राप्त किया।