नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिशनिया में फिर आया धोखाधड़ी का मामला सामने

===================
बिशनिया निवासी बबलू मेहतर के साथ हुआं धोखाधड़ी का मामला नाहरगढ़ पुलिस पर भी लगाए आरोप
लखन सेन
नाहरगढ़– थाना क्षेत्र के गांव बिशनिया निवासी बबलू पिता किशनलाल मेहतर ने MP 09.GF.9331 बोलेरो पिंक अप चोला मण्डल मंदसौर मंदसौर से फाइनेंस कराई थी जिनकी एक किस्त बबलू द्वारा जमा कर दी गई थी और बबलू गरीब वर्ग का होने के कारण उसने वह गाड़ी दूसरे को बेंच दी खरीदार जाहिद पिता बाबू खान निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर वह उसके साथी अनवर निवासी मंदसौर गाड़ी बेचने के बाद समस्त जवाबदारी जाहिद पिता बाबू खान की थी की सभी किस्त में भरूंगा उसके बावजूद भी अभी तक किस्त जमा नहीं करी और बबलू द्वारा कॉल लगाने पर बोलता है कि किस्त जमा करा देंगे इस दौरान जाहिद ने किस्त नहीं जमा कराई ओर बबलू ने फिर नाहरगढ़ थाने पर एक नामजद आरोपी के खिलाफ एक आवेदन 05/10/23 को दिया ओर आज दिनांक 22/12/23/ तक काई सुनवाई नहीं हुई बताया जा रहा है की बिशनिया निवासी बबलू ने पुलिस वालों को पैसे भी दिए थे पर अभी तक काम