शामगढ़ में चला स्वच्छता का शानदार अभियान ,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सीएमओ पार्षदो एवं समाज सेवियों के साथ नगर का भ्रमण
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सीएमओ ने लोगों को समझाइश देते हुए स्वयं कचरा उठाया
शामगढ़
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आज नगर में एक अभिनव अभियान चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत कचरा गाड़ी के पीछे आगे आगे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सीएमओ सभापति एवं समाज सेवियों में आगे चलकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया एवं सड़क पर पड़े हुए कचरे को उठाया इस दौरान दो व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई भी की गई आस्था ट्रेडर्स के संचालक मैं अपनी गलती स्वीकार करते हुए मुस्कुराते हुए चालान बनवाया इसी प्रकार से एक चालान जिओ ऑफिस का भी बनाया गया।
अभियान बीकानेर स्वीट्स से प्रारंभ होकर सुभाष मार्ग अड़ा बाजार सिनेमा रोड स्टेशन होता हुआ पुन: बीकानेर स्वीट्स पर समाप्त हुआ
नगर परिषद सीएमओ सुरेश कुमार यादव ने बताया कि इस प्रकार का अभियान नगर में सप्ताह में दो बार हर वार्ड एवं हर क्षेत्र में चलाया जाएगा और लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव जलकल सभापति बंटी अश्क पार्षद प्रतिनिधि नवीन फ़रक्या उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार समाजसेवी मुकेश दानगढ़ राधेश्याम वेद ‘ महान’ ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी सुरेश चौधरी सोनू पुरुस्वानी सुनील भावसार नरेंद्र मालू स्वच्छता निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय नप लेखापाल जगदीश दानगढ़ पिंटू चौहान बृजेश जानकी पांडे मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहें।