सांसद गुप्ता ने चाइनीज मांझे की बिक्री और दुर्घटनाओं को लेकर अधिकारियों को कराया अवगत, आमजन से भी की अपील

बिक्री करने वालो के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
मंदसौर – जान लेवा होते चाइनीज मांझे के बिक्री पर पर प्रतिबंध लगाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने अधिकारियों से चर्चा की और नाराजगी जाहीर की। पूर्व में भी सांसद गुप्ता ने नीमच, मंदसौर व रतलाम के कलेक्टर को पत्र लिख कर चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्म कार्रवाई करने की बात कही।
सांसद गुप्ता ने कहा कि पिछले कई समय से देखने में आ रहा है कि जिले मे चाइनीस मांझे का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके दुष्परिणाम लगातार सामने आ रहे है। यह आमजन, पशु-पक्षियों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण इस पर प्रतिबंध के बाद भी इसकी बिकी खुले रूप से हो रही है। एक दिन पूर्व भी संजीत नाके पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से नागरिक की गर्दन पर काफी गहरा जख्म हो गया। ऐसी घटनाओं की पुनः ना हो इसके लिए सभी अधिकारी कठोर कदम उठाए। उन्होने कहा कि एक टीम गठित की जाकर दुकानो की जांच करवाई जाए तथा ग्रामीण एवं शहरी पंतग, डोर व्यापारियो को निर्देश एवं समझाईश दी जाए तथा सख्ती के साथ इस पर कार्यवाही हो सके। इसी के साथ ही उन्होने शहर वासियों से अपील की है कि वो अपने बच्चों को समझाये की वो चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें। अगर कोई भी चाइनीज मांझे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को देवे।