
औरंगाबाद में महागठबंधन के युवा मोर्चा और छात्र संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
सोमवार को युवा राजद एवं छात्र राजद सहित महागठबंधन के युवा मोर्चा और छात्र संगठन के बैनर तले बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार एवं शिक्षा के गिरते स्तर के खिलाफ मे युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार और छात्र राजद जिलाध्यक्ष प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में Nsui जिलाध्यक्ष भीम प्रताप, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान के साथ रमेश चौक पर नितीश कुमार के पुतला दहन किया गया, पेपर लीक शिक्षा का गिरता स्तर 30 लाख ड्रॉप आउट विद्यार्थी, परीक्षाओं में पेपर लिखकर भय, बीएससी अनीमियता, को लेकर
छात्र जिलाध्यक्ष प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि बिहार में जब से जदयू एवं भाजपा गठबंधन की सरकार चल रही है छात्रों पर सोशन बढती जा रही है मैरिट वाले छात्र बाहर रह जा रहें हैं और पैसा वाले पेपर लिक करने वाले से सांठ-गांठ बनाकर नौकरी में जगह ले रहे हैं वही युवा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि ये सब का मुखीया नितीश कुमार और भाजपा के मंत्री है नितीश कुमार नहीं चाहते हैं कि कमजोर वर्ग के छात्र नौकरी में आएं , पुतला दहन कर रहे छात्र कार्यकर्ता का मांग था BPSC पुनः परिक्षा कराएं
पुतला दहन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि नितीश कुमार चंद महीनों के मुख्यमंत्री हैं 2025 विधानसभा चुनाव में छात्र युवा मिलकर तेजस्वी सरकार लाने का संकल्प लें लिए है क्योंकि छात्र और युवा के हितैषी एक मात्र तेजस्वी यादव है नौकरी के तैयारी करने वाले छात्रों का एक उम्मीद है तेजस्वी यादव युवा छात्र महागठबंधन विशाल प्रतिरोध मार्च में पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल , छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष, सुनील कुमार, प्रिंस कुमार यादव, लव कुमार, अंकित कुमार,युवा राजद जिला सचिव विकास राय यादव, सिन्हा कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक प्रताप यादव ,जिला महासचिव सुरंजन कुमार, शैलेश कुमार, गुड्डू कुमार यादव, मनीष यादव,अभिषेक कुमार बादशाह,रोहित कुमार, बुचन कुमार,राजू रंजन ऊर्फ ज्योति जीतेन्द्र कुमार , पंकज कुमार जिला सचिव,अभिषेक सिंह,सुशील कुमार,दीपक बादशाह,सुबोध कुमार,प्रखंड अध्यक्ष छात्र राजद रफीगंज सोनू कुमार सुमन , अरविन्द कुमार,प्रखंड अध्यक्ष देव छात्र राजद धनजय कुमार, यदुकुल प्रिंस कुमार, शत्रुघन कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार उप मुखिया जी, इत्यादि मौजूद रहे