विकासमंदसौरमंदसौर जिला
राज्यसभा सांसद निधि से मंदसौर नगर को 01 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि मिली सभापतिगणों पार्षदगणों ने श्री गुर्जर का आभार व्यक्त किया

राज्यसभा सांसद निधि से मंदसौर नगर को 01 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि मिली सभापतिगणों पार्षदगणों ने श्री गुर्जर का आभार व्यक्त किया
मंदसौर- नगर पालिका लोक निर्माण विभाग समिति सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल जी गुर्जर ने मंदसौर नगर के विकास के लिए पार्षदों की मांग पर मंदसौर नगर में अपनी राज्यसभा निधि से 01 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि दी है सांसद स्थानिय क्षेत्र विकास योजना राज्यसभा अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में क्षेत्रीय पार्षदों की मांग पर राशि स्वीकृत की है वार्ड क्रमांक 22 नंदराम कॉलोनी में सीसी कार्य हेतु 6 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 36 घोड़ेला कॉलोनी में सीसी कार्य हेतु 6 लाख 50 हजार, वार्ड क्रमांक 37 जमींदार कॉलोनी सेठीया वाली गली में सीसी कार्य हेतु 11 लख रुपए, वार्ड क्रमांक 16 खटीक मोहल्ला में सामुदायिक शेड निर्माण हेतु 11 लाख रूपये , वार्ड क्रमांक एक (किटीयानी) क्षेत्र में नाहर सेयद कॉलोनी गली नंबर एक व डायमंड किराना वाली गली में सीसी कार्य हेतु 12 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 4 इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 1 में सीसी कार्य हेतु 13 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 5 ,शंखेश्वर नगर में सीसी कार्य हेतु 15 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 3 के नेमी नगर व मयूर कॉलोनी में सीसी कार्य हेतु 21 लाख रुपए, वार्ड मांग 03 कोठारी कॉलोनी में सीसी कार्य 24 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 33 प्रतापगढ़ रोड से हैदरवास की पुलिया तक माली मोहल्ला नागदेवता मंदिर तक डामरीकरण कार्य हेतु 13 लाख रुपए की राशि दी है, नानेश नगर वार्ड क्रमांक 6 में सीसी कार्य हेतु 10 लाख रुपए की राशि दी है नगर पालिका के सभी सभापतिगण पार्षदगण मंदसौर नगर को विकास कार्यों के लिए मिली इस धनराशि के लिए राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं तथा आसान्वित है कि आगामी समय में भी मंदसौर नगर के विकास के लिए राज्यसभा सांसद निधि से बड़ी राशि नगर के विकास के लिए प्राप्त होगी।