Uncategorized

माधोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 34 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

माधोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 34 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ग्राम पंचायत माधोपुर में रक्त संजीवनी माधोपुर के सहयोग से हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 34 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाई। इस आयोजन ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर रक्तदाताओं ने न केवल जीवन बचाने का संकल्प लिया, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी संदेश दिया। शिविर में जिला अस्पताल रतलाम रक्त संग्रहण केंद्र टीम ने कुशलतापूर्वक रक्त संग्रहण किया और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक समाजसेवी अनिल रावल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। “रक्तदान – महादान” के उद्देश्य से आयोजित यह शिविर समाज के हर वर्ग को प्रेरित करता है कि वे मानवता की सेवा के इस पवित्र कार्य में अपनी भूमिका निभाएं।

ग्राम पंचायत माधोपुर के सरपंच पुरसिंह एवं महावीर दास बैरागी ने कहा कि हमारे गांव का यह प्रथम रक्तदान शिविर आयोजन किया गया रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन को बचाने में मदद करता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है आगे भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करते रहेंगे ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

सरपंच प्रतिनिधि पुरसिंह, सहायक सचिव नवरसिंह, आयुष विभाग डॉ प्रहलाद जी धाकड़, रक्त संजीवनी माधोपुर महावीर दास बैरागी, निर्मल जाट, राजाराम गुर्जर, राहुल गुर्जर, रवि जाट, गोपालदास बैरागी, एवं समस्त ग्रामवासी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से यह रहे उपस्थित

संस्थापक अनिल रावल, शांतिलाल पाटीदार, अल्केश पाटीदार, वासुदेव पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, राकेश प्रजापत आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}