अपराधनीमचमनासा

रिसोर्ट में चल रहा था आईपीएल मैच पर सट्टा,नीमच जिले के कुकड़ेश्वर के चार सटोरिये गिरफ्तार

 

करोड़ों का हिसाब करीब एक लाख नगद

लैपटॉप,मोबाइल, अन्य सामग्री व एक महेन्द्रा एक्सयूवी जप्त…

नीमच। राजस्थान के जैसलमेर जिले में ऑपरेशन मरू प्रहार के अंतर्गत डीएसटी की सूचना पर थाना सम पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर एक रिसॉर्ट में आईपीएल क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते मध्य प्रदेश निवासी चार सटोरियों को गिरफ्तार कर सट्टे में प्रयुक्त करीब ₹1 लाख नगद, लैपटॉप, मोबाइल, करीब 2.58 करोड़ रुपए का हिसाब किताब एवं एक महेन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी जप्त की है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरगोविंद बसेर पुत्र शांतिलाल (40), अरविंद चौधरी पुत्र मोहनलाल (35), लालू राम भट्ट पुत्र धनराज (30) एवं सुरेश मालवीय पुत्र मोहनलाल (47) तह मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें हरगोविंद व अरविंद चौधरी के विरुद्ध एक-एक, लालू राम के विरुद्ध दो और सुरेश मालवीय के विरुद्ध 6 प्रकरण थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच में सट्टेबाजी के दर्ज है।

एसपी चौधरी ने बताया कि थाना सम इलाके के एकांता रिसोर्ट में हैदराबाद बनाम चेन्नई आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह राजवी व सीओ राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ ओमाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई। लाइव मैच पर सट्टा खिला रहे आरोपी हरगोविंद, अरविंद चौधरी, लालू राम व सुरेश मालवीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने पांच एंड्राइड मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप जिसमें लाखों रुपए का लेनदेन, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, एक डायरी जिसमें 2.48 करोड़ रुपए से अधिक का हिसाब, दो क्लिपबोर्ड मय पेपर जिसमें 7.68 लाख रुपए का हिसाब नगद 99500 नकद तथा एक एक्सयूवी जप्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}