मंदसौर जिलागरोठराजनीति
सीताराम भास्कर, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोनीत

===================
ईष्ट मित्रों ने दि बधाईयां
गरोठ-असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज कि सहमति, प्रदेशाध्यक्ष कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत, एवं जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण चौधरी (ढाकनी), कि अनुशंसा पर ऊर्जावान , कर्मठ अनुभवी जमीनी कार्यकर्ता सीताराम भास्कर ( पूर्व सरपंच रातीखेडी) को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है।
सीताराम भास्कर को मिली गौरवशाली उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों,शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं , ढेरों बधाइयां दी है।
सीताराम भास्कर ने मिली नियुक्ति पर वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया है और पार्टी को मजबूती प्रदान करने संगठनात्मक गतिविधियां आयोजित किए जाने की बात कही है।