
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। पिपलिया मंडी गुरु एक्सप्रेस मऊ नीमच मार्ग पर अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना जिस एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया बताया जा रहा है कि उक्त वाहन कारुलाल धमनार के नाम से। टू व्हीलर पल्सर गाड़ी है मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर व पिपलिया मंडी के बीच अज्ञात वाहन से टक्कर हुई जिसमें कारुलाल जडवासा गंभीर घायल हुए जिसको लेकर पिपलिया मंडी पुलिस वहां पर पहुंची एवं एंबुलेंस को सूचना देकर मंदसौर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया सर पर ज्यादा चोट लगने से वहां से उसे फिर रतलाम अस्पताल पहुंचाया गया रतलाम में डॉक्टरों ने बताया कि इनके सर पर ज्यादा चोट एवं दिमाग वह आंख की तरफ चोट लगी है ज्यादा गंभीर हालत होने पर इंदौर रेफर किया ग या। यहां पर कार्य लाल का इलाज चल रहा था इलाज के दौरान हुई मौत डॉक्टर ने म्रत घोषित किया एवं उनका पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस द्वारा जड़वासा लाया जाएगा अंतिम संस्कार किया जाएगा।