मंदसौर जिलासीतामऊ

श्री धनोतिया पोरवाल समाज खेजड़िया अध्यक्ष बने,

////////////////////////////////

समाज के वरिष्ठ श्री पीरुलाल डपकरा ने 21हजार रुपए कि सहयोग राशि कि घोषणा की

खेजड़िया ।पोरवाल समाज के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए मीटिंग हुई सम्पन्न जिसमें पोरवाल समाज वरिष्ठ एवं निर्वाचन बैठक के मुख्य अतिथि श्री पीरुलाल डपकरा सुवासरा ने मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समाज बंधुओं द्वारा श्री डपकरा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री डपकरा जी ने संबोधित करते हुए समाज मे एकजुटता का संदेश देते हुए कहा है संगठन मैं ही शक्ति है ऐसे विचार रखते हुए समाज के लिए 21000 रु.की घोषणाएं भी की।

तत्पश्चात उपस्थित पोरवाल समाज के सभी महानुभावों की सहमति से श्री धमेंद्र धनोतिया को निर्विरोध पोरवाल समाज का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। समाज के सभी वरिष्ठजनों ने नये अध्यक्ष का फूल मालाओं ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामविलास फरक्या,बाबूलाल वेद,मनोहरलाल धनोतिया ,बंशीलाल फरक्या, रामगोपाल सेठिया,विजय वेद, हरिवल्लभ वेद, शिवनारायण मोदी ,कैलाश फरक्या ,महेश धनोतिया, मदनलाल गुप्ता,कृष्णवल्ल्भ फरक्या, किशोर फरक्या, बद्रीलाल सेठिया ,जगदीश धनोतिया ,जगदीश  फरक्या, नितेश फरक्या, किशोर फरक्या ,सत्यनारायण फरक्या ,राकेश धनोतिया, धनश्याम फरक्या, राजमल फरक्या, अजय  वेद,अशोक फरक्या ,मनीष फरक्या, हरीश फरक्या, राजेश सेठिया,अनिल वेद, लोकेश धनोतिया, दीपक वेद ,ओम रत्नावत ,सुरेश फरक्या बेलारा ,विनोद वेद ,जगदीश धनोतिया, पंकज फरक्या, मुकेश धनोतिया, गोपाल फरक्या, संजय फरक्या,रमेश वेद,राजेन्द्र फरक्या ,लोकेश वेद ,पवन वेद ,कैलाश वेद,अंकित धनोतिया, विशाल फरक्या एवं पोरवाल समाज बंधुओ की उपस्थिती में पोरवाल धर्मशाला में बैठक हुई सम्पन्न संचालन राजीव जी धनोतिया (मारसाब) ने किया।आभार राहुल वेद खेजड़िया ने माना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}