आकली दीवान, खजूरीपंथ में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित

आकली दीवान, खजूरीपंथ में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित
गरोठ- ग्राम पंचायत बरखेड़ा राठौर , आकली दीवान, खजुरीपंथ में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया, ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्याम लोधा , श्रीमती चमा ,अनीता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बरखेड़ा राठौर,मंजू मुजावदिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आकली दीवान ,पुरन देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आकली दिवान ,सोना कुंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खेजड़िया, पद्मा बामनिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खजूरीपंथ , प्रेमबाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खजूरीपंथ , संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच , सचिव , एवं अन्य विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे । महिला बाल विकास विभाग के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर में हितग्राहियों की ई के वाय सी की गई एवं योजना सम्बंधित जानकारियां विभागों द्वारा प्रदाय की गई ।