विद्युत कं से सेवानिवृत्त हुए लाईनमैन गोयल, नागरिकों ने किया स्वागत

विद्युत कं से सेवानिवृत्त हुए लाईनमैन गोयल, नागरिकों ने किया स्वागत
खेजड़िया। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी से लाईनमैन पद से बसई निवासी ओमप्रकाश गोयल कि 40 वर्ष लगातार सेवा कर खेजड़िया कार्य क्षेत्र सेवानिवृत्त होने पर गांव के नागरिकों ने शाल श्रीफल भेंटकर तथा फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और गांव में ढोल ढमाके के साथ जुलूस निकाला। ग्राम वासियों ने बताया कि श्री गोयल ने लाइनमैन पद पर 40 वर्षों तक निस्वार्थ भाव से ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दी। आज नागरिकों द्वारा उनकी सेवा पर सम्मान विदाई दी गई एवं अपने परिवार समाज के साथ आनंदमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त लाईनमैन श्री गोयल ने कहा कि खेजडिया ग्राम वासियों द्वारा मेरे सेवा काल में जो मुझे सहयोग दिया और आज मेरा सम्मान किया मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा तथा इसके लिए धन्यवाद आभार ज्ञापित करता हूं।