नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 जनवरी 2025 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

मार्गदर्शन सेमिनार

मध्यप्रदेश के युवाओं को अग्निवीर वायु के रुप में स्थापित करने हेतु भारत सरकार के सैन्य विभाग द्वारा जारी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना के द्वारा जिले में अग्निवीर वायु सेमिनार किया जा रहा है। जिसमें भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत पुरुष उम्मीद्वारों के साथ महिला उम्मीद्वारों का भी नामंाकन किया जाएगा जिसमें भारतीय वायु सेना में जीवन,चयन प्रक्रिया,कॅरियर की प्रकृति और अन्य विभिन्न पहलुओं के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसमें कक्षा दसवी से 12वी, आईटीआई या 03 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के अविवाहित पुरुष/महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी आयु 17 से 21 वर्ष हो। अग्निवीर वायु सेना के रुप में शामिल होने की मार्गदर्शन सेमिनार प्रक्रिया पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के द्वारा बताई जाएगी।

उक्त सेमिनार का आयोजन दिनांक 03/01/2025 को प्रातः11ः00 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद (ग्राम मोरका) एवं दिनांक 04/01/2025 को प्रातः10ः00 बजे ज्ञानोदय कॉलेज कनावटी एवं 04/01/2025 को दोपहर 12ः00 बजे बाद पी.जी.कॉलेज नीमच में आयोजित किया जाएगा।

===============

कॉलेजों में वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यक्रम

नीमच 02 जनवरी 2025, वर्तमान में वायुसेना, अग्निपथ योजना के तहत महिला उम्‍मीदवारों को भी नामांकित कर रही है। वायुसेना, भारतीय वायुसेना में चयन प्रक्रिया, केरियर प्रगति और अन्‍य पहलुओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्‍य से जिले के कॉलेजों में 04 जनवरी 2025 को प्रात:10 बजे से वायुसेना भर्ती के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम में वायुसेना के वायु योद्धाओं द्वारा वायुसेना में भर्ती के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी जावेगी।

अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने उक्‍त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रामपुरा, मनासा, नीमच एवं पोलिटेक्निक कॉलेज जावद, शासकीय कॉलेज जावद, ज्ञानोदय कॉलेज कनावटी के प्राचार्यो को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवाओं की भागीदारी एवं आयोजन की संर्पूण व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

=============

म.प्र.देवनारायण बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री सिह 4 जनवरी को नीमच आएंगे

नीमच 02 जनवरी 2025, म.प्र.देवनारायण बोर्ड के अध्‍यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री रघुवीर सिह 4 जनवरी को प्रात:8 बजे जावरा से प्रस्‍थान कर, प्रात:11 बजे नीमच आएगे। वे यहॉं टाउनहॉल गांधी वाटिका नीमच में गुर्जर समाज द्वारा नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्‍मान सम्‍मारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे नीमच से कार द्वारा इंदौर के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

==================

कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच 2 जनवरी 2025, जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन से किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, एसडीएम डॉ.ममता खेड़, श्री चंद्रसिह धार्वे एवं कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग,जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

===============

कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रा ने बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से 3 कर्मचारियों को किया सम्‍मानित

नीमच 2 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार के तहत माह दिसम्‍बर-2024 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले विभिन्‍न विभागों के 3 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित कार्यक्रम में 3 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार वितरित किए गए। समारोह में जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री आशीष जैन, पटवारी पालसोडा श्री राधेश्‍याम चौहान, पटवारी पिपलोन श्री राहुल आंजना को सम्‍मानित किया गया।

इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

==============

जिले में नर्सिंग होम, क्लिनिक, लैब संस्‍थाओं का पंजीयन 25 जनवरी तक कराएं

नीमच 2 जनवरी 2025, मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबधी स्थापना अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के अन्तर्गत जिले मे संचालि‍त सभी नर्सिंग होम, क्लिनिक, लैब, के संचालको को पंजीयन, लायसेंस कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच द्वारा प्रदान किया गया था, जो 31 मार्च 2025 का समाप्त हो रहा है। ऐसे संचालको को निर्देशि‍त किया गया है, कि वह अपना पंजीयन, लायसेंस नवीनीकरण के लिए 25 जनवरी 2025 तक दस्तावेज अपलोड कर आनलाईन आवेदन करे, पंजीयन, लायंसेस नवीनीकरण नहीं होने की स्थिति‍ में समस्त जवाबदेही संस्था प्रमुख की होगी।

=================

जिले में एफ.एम.डी.टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ– पशुओं का नि:शुल्‍क टीकाकरण करवाए

नीमच 2 जनवरी 2025, उपसंचालक, पशुचिकित्सा डा.के.के.शर्मा ने बताया, कि 1 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक एफ.एम.डी.टीकाकरण (मुहॅपका, खुरपका) टीकाकरण जिला में प्रारम्भ हो गया हैं। पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण कराए। टीकाकरण निशुल्क एवं घर पहुंच हैं। टीकाकरण से संबंधित समस्या समाधान के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था या विकासखण्ड नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता हैं।

नीमच विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी डा.गर्विता रूनवाल व्ही.ए.एस. मोबाईल नं. 7340062194, मनासा विकासखण्ड स्तर पर डा.राजेश पाटीदार एस.व्ही.एस मोबाईल नं. 9425922824 एवं जावद विकासखण्ड स्तर पर डा.सी.एल.मालवीय व्ही.ए.एस मोबाईल नं. 7828781146 से सम्पर्क किया जा सकता हैं। पशुपालक से टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग का अनुरोध कियागया हैं।

=============

पोलि‍टेक्निक जावद में युवा संगम रोजगार मेला आज

नीमच 2 जनवरी 2025, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद में आज 3 जनवरी 2025 युवा संगम (रोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रातः11:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित कम्पनियों व जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया जावेगा। इच्‍छुक युवा साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्‍त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी,रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर आए।

युवा संगम कार्यक्रम में जो कम्पनी अपनी स्टॉल लगाना चाहती हैं, वह मो.नम्बर 9429003300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

=====================

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दी नागरिकों को शीत लहर से बचाव की सलाह

नीमच 2 जनवरी 2025, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा शीत लहर से बचाव व सुरक्षा की सलाह देते हुए बताया गया, कि सर्द हवाओं के कारण स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरित प्रभाव पड़ने के साथ ही यदाकदा मृत्‍यु होना भी संभावित हैं। शीत लहर का नकारात्‍मक प्रभाव वृद्धजनों एवं 5 वर्ष के छोटे बच्‍चों पर अधिक होता है। इसके अतिरिक्‍त दिव्‍यांगजनों, बेघर व्‍यक्तियों, दीर्घकालिक बीमारियों से पीडि़त रोगियों, खुले क्षेत्र में व्‍यवसाय करने वाले छोटे व्‍यवसायियों के लिए भी शीतलहर के दौरान विशेष सतर्कता बरतना आवश्‍यक हैं।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने जिले के नागरिकों को शीत लहर से बचाव की सलाह देते हुए बताया, कि गर्मवस्‍त्र एवं कई परतों में कपड़ों का उपयोग कर, ठण्‍ड से बचा जा सकता है। शीत लहर के दौरान नाक बहना, नाक बंद होना प्‍लू नाक से खून आने जैसे लक्षण सामान्‍यत: पाए जाते है, जिसके लिए तत्‍काल निकटस्थ चिकित्‍सक से सलाह प्राप्‍त की जाए। ऊनी कपड़ों के कई परतों द्वारा सिर, गर्दन, हाथ एवं पैरों की उंगलियों का ढँकना चाहिए। विटामिन सी युक्‍त फल एवं सब्जियों का पर्याप्‍त सेवन करना चाहिए, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं शारीरिक तापमान संतुलित रहे। बंद कमरों में कोयला-अंगीठी या अलाव के उपयोग से बचाना चाहिए, क्योंकिं इनसे उत्सर्जित खतरनाक कार्बनमोनोऑक्साईड गैस से मृत्यु होना संभावित हैं। फॉस्टबाईट के लक्षण जैसे उँगलियों, कान, नाक अथवा पैर की उँगलियों की सफेदी या फीकापन शीत लहर के दौरान देखे जा सकते हैं। फॉस्टबाईट के दौरान कप-कंपी आना, बोलने में कठिनाई होना, अधिक नींद आना, मांसपेशियों में अकड़न, सांस लेने में कठिनाई कमजोरी जैसे लक्षण के साथ-साथ बेहोशी भी हो सकती हैं। अल्पताप /Hypothermia एक मेडिकल आकस्मिकता हैं। जिसके लिए तुरन्त चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। शारीरिक तापमान को बनाए रखने के लिए कंबल, टॉवेल, शीट आदि की कई परतों से शरीर को ढंके। गरम पेय पदार्थ देकर शारीरिक तापमान को बढा़ए। मदिरापान से बचे, क्योकि इससे शारीरिक तापमान घटता है एवं हथेलियों की रक्त धमनियों में संकुचन होने से अल्‍पताप/Hypothermia की अधिक संभावना होती हैं।

=======

नारायण नाम की भक्ति का स्मरण करें तो जीवन का कल्याण हो सकता  है-गोविंद उपाध्याय,
-गोपाल मंदिर बघाना में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा    प्रवाहित,

नीमच2 जनवरी (केबीसी न्यूज़) जेब और तिजोरी में रखा धन तो खत्म हो सकता है।या चोरी हो सकता है लेकिन हृदय में बसे प्रभु का नाम का धन आपकी असली पूंजी है ।यह कभी चोरी नहीं हो सकता है। यह आपको भव से पार  तार सकता है। भगवान के  नाम के प्रभाव से मनुष्य जीवन का कल्याण हो सकता है। नारायण नाम की भक्ति जाप करें तो जीवन का कल्याण हो सकता है। अजामिल  जैसे महापापी ने अपने पुत्र का नाम नारायण रखा तो उसका भी कल्याण हो गया था।कलियुग में परमात्मा की भक्ति  नाम ही आधार है।यह बात राष्ट्रीय अटल गौरव पुरस्कार से सम्मानित भागवत आचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय  नृसिंह मंदिर मनासा वालों ने कहीं। वे
अग्रवाल समाज  एवं राधिका मंडल बघाना के संयुक्त तत्वाधान में बघाना स्थित फतेह चौक गोपाल मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा के  द्वितीय  दिवस बोल रहे थे। श्रीमद् भागवत के प्रथम श्लोक का उच्चारण करते हुए उन्होंने बताया कि धर्म से डर कर या लोभ से भगवत की प्राप्ति नहीं होती। भगवत प्राप्ति करना है तो प्रभु रस की भक्ति करो इसी से निश्चित भगवत प्राप्ति होगी। हमें धर्म का व्यापार नहीं बनाना चाहिए। धर्मशास्त्र से विमुख बातें करोंगे तो आने वाली पीढ़ी को धर्म संस्कार का सही अर्थ कैसे बताएंगे।  हमें जो यह मानव  जीवन मिला है यह विषय वस्तु को भोगने के लिए नहीं मिला है लेकिन मनुष्य भगवान की भक्ति को छोड़कर विषय वस्तु को भोगने में लगा हुआ है।उसका सारा ध्यान सांसारिक विषयों को भोगने में ही लगा हुआ है।
परन्तु मानव जीवन का‌ उद्देश्य भगवत प्राप्ति है। अथवा हमारे जीवन का उद्देश्य श्री कृष्ण को पाकर ही जीवन छोड़ना है। बच्चों के नाम भगवान के नाम पर ही रखना चाहिए था ताकि हम इसी बहाने परमात्मा का नाम हमारी जीबान पर आ सके। परमात्मा की यदि हम पर करुणा बरस जाए तो भवसागर से पार जाने के लिए हमें नोका बन जाना चाहिए स्वयं की खिवैया कभी नहीं बनना चाहिए। अपनी पतवार परमात्मा के हाथ में रखना चाहिए। यदि खुश रहना है तो शांति लाना सीखना चाहिए। प्रगति लाना चाहते हैं तो शांति बनाए रखना चाहिए। यदि खुशी पाना चाहते हैं तो प्रभु भक्ति में विश्वास  होना आवश्यक है तभी कृपा प्राप्त हो सकती है। दूसरों के कष्ट आने पर कर्तव्य से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए समय आने पर इसका फल मिलता है जिस प्रकार माली बगीचे को सींचता है लेकिन समय आने पर उसका फल अवश्य मिलता है मनुष्य के जीवन में माता-पिता वह देवी देवता है जो जो हमें पालन पोषण शिक्षण आदि का प्रबंध कर सकते हैं और हमारे जीवन की रक्षा करते हैं संतान के कारण कभी भी माता-पिता की आंखों में आंसू नहीं आना चाहिए।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा
1 से 7 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक फतह चौक बघाना स्थित गोपाल मंदिर के प्रांगण में पंडित गोविंद उपाध्याय जी के श्री मुख से प्रवाहित हो रही है।
…….
भागवत कथा में आज
……..
भागवत कथा के तृतीय दिवस आज 3 जनवरी को भागवत आचार्य गोविंद उपाध्याय महाराज द्वारा भगवान शिव पार्वती विवाह  के प्रसंग चरित्र पर प्रकाश डाला जाएगा।

=======

शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर गुरु सप्तमी पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम 4- 5 व6 को,
नीमच 2जनवरी (केबीसी न्यूज़) श्री पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी राजमल पानबाई डूंगरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरेश्वर जी महाराज साहब की 198 में जयंती एवं 118 पुण्यतिथि पोष सुदी गुरु सप्तमी के पावन उपलक्ष्य में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर 4-5व6 जनवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान साध्वी प्रियदर्शना श्री जी महाराज साहब की शिष्या साध्वी सरल स्वभावी हित दर्शना श्रीजी, साध्वी मधुर गायिका चारु दर्शना श्री जी महाराज साहब की पवन निश्रा में आयोजित किए जाएंगे। श्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र डूंगरवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनीष मारू,महिला मंडल अध्यक्ष सरिता कटारिया ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रथम दिवस 4 जनवरी शनिवार को सुबह 6:30 बजे आरती प्रभु भक्ति गुरु भक्ति एवं मेहंदी वितरण राजेंद्र सूरी आराधना भवन पर आयोजित किया जाएगा जिसके धर्म लाभार्थी अजीत कुमार अंकित, कनिष, निश्रित गांधी परिवार होंगे। पवन श्रृंखला में द्वितीय दिवस 5 जनवरी रविवार सुबह 7बजे प्रभु भक्ति एवं आरती, 8 बजे 18अभिषेक, जिसके लाभार्थी श्री संघ परिवार नीमच होंगे। गुरु सप्तमी मा महोत्सव की श्रृंखला में 6 जनवरी सोमवार सुबह सुबह 7:45 बजे राठौर परिसर पर नवकारसी आयोजित होगी जिसके लाभार्थी गिरिराज सिंह पंचम सिंह आयुष सोनी परिवार होंगे। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में सुबह8 बजे नवकारसी 9 बजे मंदिर से भागीरथी यात्रा 10:30 बजे गुरु गुण अनुवाद अमृत प्रवचन सभा, सुबह 11:30 बजे जैन भवन पर आयम्बिल, दोपहर 12:30 बजे राठौर परिसर में स्वामी वात्सल्य स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। सोमवार 6 जनवरी दोपहर 12:39 बजे राजेंद्र सूरी ग्रुप पद मा पूजन का आयोजन आयोजित किया जाएगा जिसके धर्म लाभार्थी राजमल सुशील राजेंद्र प्रसाद तन्मय जयवर्धन इवान डूंगरवाल परिवार होंगे। कार्यक्रम में विधि कारक पंकज जैन झारडा होंगे तथा अंग रचना गजेंद्र संजय चंडालिया नीमच द्वारा किए जाएगी।

==========

नये साल पर अटल बस्ती में गर्म वस्त्र बांटे

 
नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की एनएसएसजी के तत्वाधान में नववर्ष 2025 के प्रथम दिन ग्रुप सदस्यों के सहयोग ने जरूरतमंद लोगों तथा बच्चों के बीच ब्राण्डेड कम्पनी के नये कंबल, ऊनी जैकेट, कार्डिगन, स्वेटर, टोपे, मोजे व मफलर आदि का वितरण किया गया।
इस दौरान ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि गरीब, नि: सहाय दिव्यांग, विधवा और गरीब बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचाव के लिए अपने लिए गर्म कपड़े नहीं खरीद सकते हैं वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके बीच नये गर्म वस्त्र वितरण का कार्य तीन वर्षों से ओर किया जा रहा है।
खण्डेलवाल ने बताया कि एक माह से इस प्रकल्प में लगे ग्रुप के सदस्य नये साल लहसुन मंडी गेट पर स्थित पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी नगर पहुंच वहां प्रत्येक घर मे जरूरत के हिसाब से गरम वस्त्र बांटे।
बस्ती के एक माह से 13 साल के बच्चों को सदस्यों के हाथों ऊनी टोपे पिनाये गये वहीं बुजुर्गों को ससम्मान कम्बल उड़ाये गए तथा 15 से 20 साल की युवतियों को कॉर्डिगन बांटे गए।
साथ ही बस्ती के बच्चों के जन्मदिन व नववर्ष का सेलिब्रेशन एनएसएसजी सदस्यों द्वारा दीवाना राधे का के मधुर भजन पर बस्ती के बच्चों के साथ नाचते गाते किया गया।
ग्रुप सक्रिय सदस्य प्रोफेसर एनके डबकरा ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया गया है, ताकि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को राहत मिल सके।
प्रकल्प में लगे दिनेश मनावत ने कहा कि दान केवल मदद नहीं, यह एक बदलाव लाने का माध्यम है।
ग्रुप वरिष्ठ सदस्य वरुण खण्डेलवाल ने कहा कि जब किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान आती है तो यह न केवल दानकर्ता बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है।
समाजसेवी मनोज दुआ ने कहा कि समाज में रहकर गरीब, जरूरतमंद की सेवा करके पुण्य कमाओ, इससे बड़ी जीवन में कोई सेवा नहीं है।
नववर्ष की संध्या पर बांटे गये कम्बल व गरम वस्त्र वितरण के दौरान ग्रुप के प्रो एनके डबकरा, वरुण खण्डेलवाल, दिनेश मनावत, संजय जैन, दीपक मूंदड़ा, मनोज जैन, बीड़ी वैष्णव, घनश्याम सेठिया व ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन हैप्पी न्यू ईयर, जय जय श्रीराम, भारत माता की जय के गगनभेदी जयघोष से किया गया।
============
जादूगर ढोंढूराम ने जादू दिखाकर किया

नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
नीमच। नगर पंचायत नयागांव, तहसील जावद में जादूगर ढोंढूराम (तारापुर निवासी) ने नगर पंचायत कार्यालय सहित नगर के चौराहे-चौराहे पर आमजन को जादू दिखाकर स्वस्थ भारत अभियान सर्वेक्षण 2025 के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर उपस्थित आमजन को सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों को दूर करने, साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। उन्हें गीला-सूखा कचरा अलग अलग रखने व हाथ धोने के बारे में जानकारी दी। जादूगर ढोंढूराम ने उपस्थित नगरवासियों का रोचक तरीके मनोरंजन भी किया, जिसे देखकर आमजन हंसी से लोटपोट हो गए। जादूगर ढोंढूराम ने मध्यप्रदेश की पहली नगर पंचायत नयागांव को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में प्रथम स्थान पर लाने के लिए नगरवासियों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश जाट, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरदास सैनानी, लोकेश मीणा, शुभम मीणा सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}