महाराणा प्रताप की जयंती राजपूत समाज संगठन तहसील शाखा सीतामऊ द्वारा मनाई जाएगी

*************************************
सीतामऊ। राजपूत समाज संगठन के शिक्षा का पितामह द्वारा महाराणा प्रताप की 484 जयंती 24 मई 2023 बुधवार को भव्य शोभायात्रा महाराणा प्रताप लदुना चौराहे से प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर मुख्य समारोह स्थल पोरवाल मांगलिक भवन पहुंचेगी जहां पर प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन के श्री जयवर्धन सिंह आयोजन की अध्यक्षता नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, आयोजन के विशेष अतिथि पूर्व विधायक सीतामऊ श्री भारत सिंह दीपाखेड़ा, श्री विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा पूर्व विधायक मनासा, श्री नारायण सिंह बडौली अध्यक्ष मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, श्री सुरेंद्र सिंह खेजड़ीया संरक्षक जिला राजपूत समाज मंदसौर ,श्री रघुनाथ सिंह काचरिया कार्यकारी अध्यक्ष जिला राजपूत समाज मंदसौर के अतिथि में आयोजित होने जा रहा है।
आयोजन समिति एवं राजपूत समाज संगठन तहसील अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह धारा खेड़ी सचिव श्री गोविंद सिंह पवार कोषाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह शक्तावत ने समाज जनों परिवार के सदस्य जनोस्ट मित्रों से सादर अनुरोध करते हुए कहा कि पारंपरिक वेशभूषा के साथ अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हमारे महापुरुष महाराणा प्रताप के जीवन का पुण्य प्रवाह भावी पीढ़ी में जागृत किए जाने में अपना अमूल्य समय का योगदान प्रदान करें।