“जाबाली कप 2024” सीतामऊ नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला व जनप्रतिनिधियों ने खेल खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

“जाबाली कप 2024” सीतामऊ नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला व जनप्रतिनिधियों ने खेल खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
मंदसौर -“जोगणिया माता सेवा समिति प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत संभाग स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता नूतन स्टेडियम मंदसौर में आयोजित पंचम जांबली कप 2024 के प्रेरणा स्रोत नेतृत्व में श्री रवि प्रतापसिंह बुंदेला के नेतृत्व में खेल आयोजन में सहभागिता की गई एवं खेल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर मंदसौर विधायक विपीन जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडूमल वर्मा,सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला,नप. सभापति विवेक सोनगरा,युवा गौरव पोरवाल,मंच संचालन राधेश्याम लोहार द्वारा किया एवं इस अवसर पर मंचासिन उपस्थित समस्त अतिथिगण खेल खिलाडी दर्शकगण,समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।