अपराधमंदसौर जिलासुवासरा
सुवासरा में युवती के साथ छेड़छाड़ पर प्रकरण किया दर्ज ,हिंदू संगठनो के नेताओं ने किया प्रदर्शन

==============
आरोपियों का नगर में निकाला जुलूस
सुवासरा ।मन्दसौर जिले क़े सुवासरा में एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ पर कल प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले को सामने लाने वाले एक युवक के साथ वर्ग विशेष के दो युवक द्वारा मारपीट की गई। हिंदूवादी संगठन दोनों युवक पर कार्रवाई के लिए पुराना बस स्टैंड पर प्रदर्शन करने में जुट गए। उसके बाद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। हिंदू संगठन द्वारा मांग की गई के दोनों आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला जाए।चक्का जाम के चलते मंदसौर सुवासरा शामगढ़ चोमहला रोड पर वाहनों का लगा लंबा जाम हिंदू संगठनो के नेताओं ने प्रदर्शन किया चक्का जाम खुलवाने को लेकर थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति और हिंदू संगठन के नेताओं के बीच चर्चा हुई।
थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति द्वारा उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि आरोपी को राउंडअप कर FIR दर्ज कर ली है। पर उपस्थित लोग आरोपीयों के मकान गिराने और जुलूस निकालने पर अड़े रहे।थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति और हिंदू संगठन के नेताओं के बीच बनी आपसी सहमति 1 घंटे में आरोपियों का जुलूस निकालने पर बनी बात चक्का जाम खुला। थोड़ी देर बाद सुवासरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला गया।



