विकासमंदसौर जिलासीतामऊ

श्रीराम स्मृति उपवन (हर्बल गार्डन) की खेजड़िया मे युवाओं को मिली सौगात

श्रीराम स्मृति उपवन (हर्बल गार्डन) की खेजड़िया मे युवाओं को मिली सौगात

“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

खेजड़िया:- गायत्री परिवार द्वारा पोषित श्रीराम स्मृति उपवन (हर्बल गार्डन) खेजड़िया मे श्री अरविन्द सिंह जी राठौर (मार्शल बना) सभापति जनपद पंचायत सीतामऊ द्वारा युवाओं के व्यायाम के लिए जनपद निधी से ओपन जीम की मशीनो की मिली सौगात।

वर्तमान समय मे स्वस्थ्य रहना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। और इसी चुनौती को सरलता से पार पाने के लिए सरल, सहज एवं जनप्रिय व्यक्तित्व के धनी अरविंद सिंह जी राठौर सभापति महोदय द्वारा खेजड़िया एवं श्रेत्र के युवाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए गायत्री परिवार के जनहित के कार्यो के प्रति अपनी भावनाएँ इस पुनित कार्य के माध्यम से व्यक्त की है।

आज श्रीराम उपवन मे आदरणीय बना साहब के अथक प्रयासो से ओपन जीम की मशीनो के फाऊंडेशन तैयार हो गए है। एवं बच्चों के लिए झूला फिट हो चुका है। दो तीन दिन मे सभी मशीने फीट हो जाएगी। और इसी के साथ नगर एवं क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग सभी इनका लाभ ले सकेंगे।

श्रीराम विकास सेवा समिति खेजड़िया व श्रेत्र के युवाओ द्वारा इस सुह्रदयता के लिए सभापति महोदय का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा भविष्य मे भी श्रीराम स्मृति उपवन मे आमजन एवं युवाओं के हितार्थ अन्य प्रकल्पो के लिए भी सहयोग करने की अपेक्षा की है।यह जानकारी राजीव धनोतिया अध्यक्ष श्रीराम सेवा विकास समिति खेजड़िया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}