साखतली में पहुंचा टीबी रथ, नागरिकों से टीबी के बचाव को लेकर दी जानकारी

साखतली में पहुंचा टीबी रथ, नागरिकों से टीबी के बचाव को लेकर दी जानकारी
सीतामऊ 31.12.2024/ जनकल्याण शिविर के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ सीतामऊ विकास खंड के ग्राम साखतली में भ्रमण किया गया वाहन चालक जगदीश खींची द्वारा टीवी के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया और कहा किसी को भी लंबी खांसी चलती है चलने में सांस भर आता है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात्रि को बुखार आना पसीना आना खंखार में ब्लड आना यह टीवी के लक्षण हो सकते हैं ग्रामवासी सभी एक्सरे करवाए आपके गांव में एक्स्ट्रा मशीन लेकर आए हैं गांव में कोई भी व्यक्ति वंचित न रहें ।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री प्रथ्वीपाल सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम वासियों को टीवी के बारे में जानकारी दी टीवी से कैसे लड़ा जाए समय पर इलाज करवाए और टीवी की दवाई लेवे ।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीपाल सिंह राठौड़ आक्या एवं पंच श्री राधेश्याम तंबोली श्यामलाल पूर्व उप सरपंच कारूलाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणछोड़ लाल पाटीदार पूर्व उप सरपंच मोहन सिंह राठौड़ एवं भंवर लाल पाटीदार कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।