शिवना शुद्धिकरण यात्रा पहुंची भावगढ़, यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

शिवना शुद्धिकरण यात्रा पहुंची भावगढ़, यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
भावगढ़।शिवना शुद्धिकरण के लिए 28 दिसम्बर को यात्रा सेवनी गांव से प्रारम्भ होकर 29 दिसम्बर रविवार को यात्र भावगढ़ में पहुंची गांव में जगह जगह स्वागत किया गया सभी शिवना नदी पर पहुंचे वहां पर मुक्तेश्वर महादेव एवं शिवना मया कि पुजा अर्चना कि गई मनीष जी भावसार ने बताया कि शिवना नदी बहुत ही प्रदुषित हो गई है इसलिए हम शिवना शुद्धिकरण के लिए तीन साल से यात्रा निकाल रहे हैं भावगढ़ नगर पालिका व होते हुए एक छोटी सी ग्राम पंचायत है जिसने शिवना नदी पर आठ लाख कि लागत से D वार्ड को बनाया गया है ओर गंदा पानी फिल्टर किया जा रहा है शहर वासियों को एक बार भावगढ़ का कर यह देखना चाहिए ओर शहर में भी ऐसा बनाना चाहिए भावगढ़ एक मात्र ऐसा गांव है जहां पर शिवना मया का मन्दिर है यहां पर पर्यटक स्थल बनाने कि मांग कि गई है शिवना शुद्धिकरण यात्रा सेवनी गांव से भचुडला बरखेड़ी डोराना सेमलखेडी मोबाखेडी कोटड़ी होरी हनुमान जी नान्दवेल भावगढ़ बनी करजु आकोदडा माता दी नन्दावता करनाखेडी जवासिया डोराना भालोट अचेरा महावीरपुरा खिड़की माता रामघाट बालाजी बस स्टैंड होते हुए यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर शिवना घाट पर समापन होगी।