मंदसौर जिलासीतामऊ
छात्रों ने मॉक क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में भाग लिया तथा फॉरेंसिक जांच की बारीकियों को समझा

छात्रों ने मॉक क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में भाग लिया तथा फॉरेंसिक जांच की बारीकियों को समझा
नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)— मंदसौर विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक विज्ञान विभाग द्वारा फॉरेंसिक फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें मंदसौर के विद्यालयों सेंट थामस स्कूल,श्री माधव एकेडमी मंदसौर ,एबेनाइजर स्कूल ,लोटसवेली स्कूल के करीबन 120 विद्यार्थीयो ने मौके पर क्राइम सीन व इन्वेस्टिगेशन को बारीकियों से देेेखा व समझा। इस अवसर पर शिक्षकों एवं आमंत्रित अतिथियों ने सहभागिता की। यह आयोजन फॉरेंसिक विज्ञान के माध्यम से वैज्ञानिक नवाचार, विश्लेषणात्मक कौशल एवं कलात्मक प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन बना। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे छात्रों एवं विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के स्वागत से हुई। इस अवसर पर विभाग की प्रमुख उपलब्धियों एवं गतिविधियों को दर्शाने वाली एक विशेष वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई। जिसके बाद छात्र-निर्मित फॉरेंसिक मॉडल्स, स्केच एवं प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
उत्साह तब और बढ़ा जब छात्रों ने मॉक क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में भाग लिया, जहाँ उन्होंने इनडोर और आउटडोर दोनों परिस्थितियों में व्यावहारिक रूप से फॉरेंसिक जांच की प्रस्तुति दी। इसी के समानांतर पोस्टर मेकिंग एवं फॉरेंसिक आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें छात्रों ने फॉरेंसिक विज्ञान की समझ को रचनात्मक रूप से अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम में एक रोमांचक ट्रेजर हंट आयोजित किया गया, जो छात्रों के लिए ज्ञान और मनोरंजन का समावेश रहा। अंत में पुरस्कार उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।