
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। पिपलोदा तहसील के अंतर्गत गांव जडवासा में शनिवार की बीती रात अज्ञात चोरो ने किसानों के खेतों पर हमला बोल दिया चोरों की हिम्मत इतनी के मध्य रात्रि 9:00 बजे से ही किसान लक्ष्मी नारायण कुमावत के कुएं से विद्युत मोटर निकलने लगे इतने में उनके खेत के पड़ोसी उनके कुए पर ही थे किसान बाबूलाल धनगर ने उनके पास जाने की कोशिश की इतने में वह मोटर वहीं छोड़कर चले गए जिस पर किसान ने गांव में फोन लगाकर बताया कि पलासिया रोड कुए की तरफ चोरों ने हमला बोल दिया है जिससे ग्रामीण के लोग वहां पर गए तब तक चोर वहा से निकल गए थे उन्होंने उनको बहुत ढूंढा पर नहीं मिले।
गांव के बालराम कुमावत ने बताया किसान द्वारा सूचना मिली की मध्य रात्रि में चोरों का पहरा इधर लग रहा था जब हम वहां तक पहुंचे तब चोरों ने कुएं से मोटर निकाल ली थी लेकिन साथ में ले जाने के लिए नाकाम रहे और रात के समय हमने कालूखेड़ा थाना में सूचना भी कर दी थी चोरों की सूचना मिलते ही गांव वाले वहां पहुंच गए थे एवं गांव में हाहाकार मच गया और ग्रामीण वह सुरक्षा समिति के सदस्य जडवासा पलासिया रोड की तरफ निकले तब तक चोर मोटर ले जाने में नाकाम रहे अभी किसान अपने खेतों में गेहूं चना अलसी आदि की फसल का सिंचाई कर रहे हैं अभी काफी ठंड वह धूंधर कोहरा पढ़ने से किसान घर पर ही रहते हैं एवं विद्युत लाइट आने के बाद कुएं जाते हैं धूंधर कोहरा व ठंड का मौका देख चोरों के हौसले बुलंद हो गए।