समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 दिसंबर 2024 शनिवार

स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम 31 जनवरी तक होगें
मंदसौर 27 दिसंबर 24/ वनमंडलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग एवं म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम अनुभूति के इस वर्ष के शिविरो का आयोजन वन विभाग मन्दसौर द्वारा 31 जनवरी 2025 के मध्य किया जा रहा है। वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत कुल 10 शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें वनमण्डल मन्दसौर के 05 परिक्षेत्रों में प्रति परिक्षेत्र 02 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रति शिविर शासकीय विद्यालयों के 126 प्रतिभागीयों को शिविर में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के लगभग 1260 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान सर्वोच्चतम जीव बाघ, चीता एवं तेंदूरों के बारे में अधिक जागरूक करने एवं जंगलो को बचाने एवं पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन में बाघ की महत्वपूर्ण भूमिका से परिचय कराने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम ‘मैं भी बाघ’ और ‘हम है बदलाव रखी गई है।
वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत भानपुरा परिक्षेत्र में 25 एवं 26 दिसम्बर 2024 को ताखाजी हिंगलाजगढ़ वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पश्चिम में 27 एवं 28 दिसम्बर 2024 को टपकुडी वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पूर्व में 30 एवं 31 दिसम्बर 2024 को धांगा वनक्षेत्र में, मन्दसौर परिक्षेत्र में 08 एवं 10 जनवरी 2025 को धुंधलेश्वर महादेव रेवास देवड़ा में, गरोठ परिक्षेत्र में 16 एवं 17 जनवरी 2025 को धर्मराजेश्वर (बौद्ध गुफाएँ) वनक्षेत्र में अनुभूति शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
==================
किसानों को फसल बीमा के लिये किया जा रहा है जागरूक
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाये
किसान 31 दिसंबर तक फसल बीमा करवा सकते हैं
मंदसौर 27 दिसम्बर 24/ प्रभारी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा बताया गया कि, जिले में रबी मौसम 2024-25 अंतर्गत फसलों का बीमा का प्रारंभ हो गया है। इसके क्रियान्वयन हेतु सभी तहसीलों में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर कृषकों को फसल बीमा के हितलाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। रबी में अधिसूचित फसलों के लिये कृषक द्वारा देय प्रिमियम राशि गेंहू हेतु रूपये 810, चना हेतु रुपये 582, सरसों हेतु रूपये 376.5, मसूर हेतु रूपये 450, अलसी हेतु 385.5 रूपये प्रति हेक्टेयर है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अऋणी कृषक अपने संबंधित बैंक/ सहकारी समिति/सी.एस.सी. द्वारा अथवा कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जाकर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है। अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुस, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पावती एवं बटाईदार किसान या किराये पर ली गई भूमि के लिये मालिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है। जिले के किसान भाईयो से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाये।
====================
मंदसौर जिले में बदला बैंकों का समय
मंदसौर 27 दिसंबर 24/ मंदसौर जिले में बैंकों के कार्यालय समय परिवर्तन जो की 1 जनवरी 2025 से प्रभावशील रहेगा के संबंध में कई प्रकार की भ्रांतियां उत्पन्न हो रही है कार्यालय समय निम्नानुसार प्रभावशील रहेगा
समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा जिला सहकारी बैंक का बैंकिंग लेनदेन समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मंडी शाखा तथा भारतीय स्टेट बैंक मंडी शाखा का कार्यालय लेनदेन समय 12:00 से 6:00 तक रहेगा। इसके अलावा समस्त प्राइवेट बैंक अपने पूर्व समय अनुसार ही संचालित होंगे उनके समय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर किया दु:ख व्यक्त
मंदसौर 27 दिसंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आरबीआई के गवर्नर , केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री जैसे दायित्व उन्होंने कुशलता से निभाए। उन्होंने समयानुसार निर्धारित नीतियों से आर्थिक समृद्धि के प्रयासों में सहभागिता की। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
बिजली कंपनी की एमडी ने देखी मंदसौर जिले की आपूर्ति व्यवस्था
– ग्रिड, केपिसिटर बैंक, ट्रांसफार्मरों के कार्यों का निरीक्षण
– उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता रखने के दिए निर्देश
===============
बार-बार छपरो में पानी भर रहा
मंदसौर। किसान नेता राजा बन्ना द्वारा आज बारिश के कारण छपरो में डला किसानों का लहसुन बह गया बार-बार छपरो में पानी भर रहा है उसमें जो तकनीकी खामियां हैं उसको लेकर और किसानों की परेशानियों को लेकर किसान भाइयों के साथ मंडी प्रशासन से चर्चा कर समस्याओं का समाधान करवाया और जिन बाइयों ने लहसुन लूटी है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए इस मांग को लेकर सभी किसान भाइयों के साथ प्रदर्शन कर मौके पर किसान भाइयों की समस्याओं का उचित समाधान करवाए और मंडी प्रशासन को जल्द से जल्द जिन छपरो में पानी भर रहा है ।