
डीआरएम ने हिन्दी मे अधिकाधिक कार्य करने वाले 10 कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
कोटा। मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी की अध्यक्षता में दिनाँक 26 दिसम्बर को मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोटा की सितंबर 2024 को समाप्त अवधि की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने के लिए गृह मंत्रालय की संशोधित पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजभाषा प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए कार्यशालाओं के माध्यम से कर्मचारियों को सतत् रूप से राजभाषा में काम करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक कोटा श्री राजकुमार प्रजापत ने राजभाषा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोत्साहन योजनाओं की क्रियान्विति पर प्रकाश डाला।
बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव रंजन कुमार सिंह एवं कोटा मण्डल के विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी तथा स्टेशन उप समितियों के सचिव उपस्थित रहे।