
====================
मनासा- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय, मनासा में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया गया I इसके अंतर्गत कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम एल धाकड़ एवं आइक्यूएसी प्रभारी श्री डॉक्टर अनिल जैन ने विद्यार्थियों को इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान कीI कार्यक्रम गणित प्राध्यापिका श्रीमती प्रेरणा शर्मा, प्रोफेसर अरुण कुमार चौरसिया, प्रोफेसर आशा पटेल, प्रोफेसर मुकेश मालवीय एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा I श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित मूवी भी विद्यार्थियों को दिखाई गई, जिसको उन्होंने बहुत उत्सुकता के साथ देखा एवं उनके जीवन से भविष्य के लिए प्रेरणा प्राप्त की l