अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम पुलिस ने कार से एमडी के साथ दो तस्करों को पकड़ा

रतलाम पुलिस ने कार से एमडी के साथ दो तस्करों को पकड़ा

रतलाम -पुलिस द्वारा लगातार जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ रही है। पुलिस ने 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़ी गई एमडी की कीमत 10 लाख रुपए है। जबकि इंटरनेशल मार्केट में 40 लाख रुपए है।

यह कार्रवाई एएसपी राकेश खाखा एवं जावरा ग्रामीण एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान के निर्देश में थाना रिंगनोद क्षेत्र में की गई। मुखबिर की सूचना पर रिंगनोद थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में ढोढर चौकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र रघुवंशी एवं एएसआई राधेश्याम मीणा आदि शामिल रहे। पुलिस टीम ने महू-नीमच फोरलेन, बरखेड़ी फंटा ढोढर पर स्विफ्ट डिजायर कार MP 13 ZJ 6357 को रोकी। तलाशी लेने पर कार में अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम MD ड्रग पाई गई। कार में सवार तस्कर समीर उर्फ राजा व दाऊद निवासी अशोकनगर को गिरफ्तार किया।

रिंगनोद थाने पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ धारा- 8/22 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों से जप्त MD ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिन्हें देने जा रहे थे ऐसे तीन व्यक्तियों के नाम सामने आए है। जिन्हें आरोपी बनाया जा रहा है। पकड़ी गई एमडी की कीमत 10 लाख रुपए है, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में 40 लाख रुपए की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
22:08