समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 जनवरी 2025 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
=====…..=======
गरोठ- 8 जनवरी को एसडीएम कार्यालय गरोठ पर टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी द्वारा उपखंड के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को टीबी मुक्त भारत अभियान में शपथ दिलवाते हुए समस्त नागरिकों पत्रकार गणों , जनप्रतिनिधि गणो , सामाजिक संस्थाओं को आगे बढ़कर अभियान में भाग लेने की अपील की गई।
=======
जनकल्याण शिविर में आने वाले सभी आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करें – कलेक्टर श्रीमती गर्ग
कलेक्टर ने मदारपुरा, कोचवी एवं जग्गाखेड़ी जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया
मन्दसौर 8 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मदारपुरा, कोचवी एवं जग्गाखेड़ी जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन कल्याण शिविर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देश दिए की सभी आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करें । इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बंसत शर्मा मौजूद थे ।जनकल्याण पर्व भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित 34 हितग्राही मूलक योजनाओं, 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं एवं 63 सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि घर-घर जाकर सर्वे कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं । कोई भी व्यक्ति बिना आयुष्मान कार्ड के ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें। शिविर में खसरा एवं बी वन भी वितरित करें । ग्रामीण जनों से चर्चा की एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी । इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में बी वन, खसरा, लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र भी वितरित किये ।
=================
टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए जन जागरूकता शिविर का आयोजन गरोठ में आयोजित हुआ
मंदसौर 8 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता शिविर आयोजित हो रहे है। गरोठ एसडीएम कार्यालय में टीबी मुक्त भारत अभियान का शिविर आयोजित हुआ। गरोठ एसडीएम द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान में शपथ दिलाई गई।
शिविर में एक्सरे के माध्यम से जांच की जा रही है। शिविर में जानकारी दी गई कि जोखिम क्षेत्र वाले लोग जैसे श्रमिक ईंटभट्टे पर कार्य करने वाले, क्रेशर मशीनों पर कार्य करने वाले, उद्योगों में काम करने वाले, 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले, मधुमेह के रोगी, कैंसर के रोगी, डायलिसिस के रोगी, धूम्रपान शराब का सेवन करने वाले जोखिम क्षेत्र के समूह में आते हैं ऐसे व्यक्तियों में यह बीमारी होने का खतरा ज्यादा हो सकता है । सभी व्यक्ति जांच जरूर करवायें।
इस बीमारी की समस्त जांच एवं उपचार समस्त शासकीय संस्थाओं में उपलब्ध हैं अब यह समाज में भय का विषय नहीं रहा इसका उपचार एवं जांच की समस्त सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। इस दौरान सभी उपखंड के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि का सामाजिक संस्थाएं आगे आकर टीबी मरीजों को निश्चय मित्र समाज में टीबी मरीज के प्रति मित्रता का व्यवहार करते हुए अपना परिचय देने की अपील की। अब इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं इसका उपचार एवं जांच नि:शुल्क उपलब्ध है।
================
अग्निवीर वायु हेतु पब्लिसिटी ड्राइव के आयोजन हुआ
मंदसौर 8 जनवरी 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि इण्डियन एयर फोर्स भोपाल की टीम द्वारा जिले में ‘’अग्निवीर वायु’’ की भर्ती की प्रक्रिया, मापदण्ड एवं अन्य जानकारी का पब्लिसिटी ड्राईव का आयोजन किया गया। सेन्ट थॉमस, एम आई टी एवं कॉलेज ऑफ फार्मेसी मंदसौर में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों को ’अग्निवीर वायु’’ की भर्ती की प्रक्रिया, मापदण्ड एवं अन्य जानकारी एयर फोर्स के कमांडरों द्वारा दी गई।
================
टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सुवासरा में 20 अक्षय मित्र बनाए गए
मंदसौर 8 जनवरी 25/ टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सुवासरा में श्री गोपाल काला, श्री अनिल पोरवाल, श्री महैश धनोतिया, श्री प्रकाश जायसवाल, श्री संदिप वर्मा, श्री रोडमल दायमा, श्री राकेश सोनी, श्री वीरेन्द्र जैन, श्री बालाराम परीहार, श्री सुनील मॉंदनीया, श्री संजय फरम्या, श्री राहुल जैन, श्री गोपाल मुजावदिया, श्री अकरम खान पठान, श्री दिलीप कुमावत, श्री मनिष काला, श्री राहुल व्यास, श्री आशीष रत्नावत, श्री सुधिर खुराना, श्री आशीष जैन कुल 20 निक्षय मित्र बनाए गए।
सुवासरा जिला मंदसौर नगर पंचायत की पार्षद निशा महेश धनोतिया वार्ड क्रमांक 3 आशा कार्यकर्ता संतोष मैहर के साथ मिलकर आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी सज्जन बाई मांगीलाल सुवासरा को पैर फैक्चर होने पर नि:शुल्क आयुष्मान द्वारा उपचार करवाया।
============
ग्राम सोकडी में भूमि आपत्ति हेतु आवेदन 10 जनवरी तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 8 जनवरी 2025/ तहसीलदार मल्हारगढ़ ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा सोकडी ग्राम के सर्वे क्र. 341/2 मे से रकबा 2.50 हेक्टेयर हेतु भूमि मे खेल मैदान निर्माण के लिए किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस किसी व्यक्त्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह 10 जनवरी 2025 तक दर्ज करा सकते है । नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।
=============
ग्राम मल्हारगढ़ में भूमि आपत्ति हेतु आवेदन 10 जनवरी तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 8 जनवरी 2025/ तहसीलदार मल्हारगढ़ ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मल्हागढ के श्री राजेश गुप्ता के द्वारा ग्राम मल्हारगढ तहसील मल्हारगढ जिला मन्दसौर स्थित भूमि सर्वे नम्बर 310 रकबा 2.5040 में से रकबा 0.10 भूमि पर सिवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट निर्माण किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह इस विज्ञप्ति के जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर अथवा प्रकरण में नियत पेशी दिनांक 10 जनवरी 2025 तक दर्ज करा सकते है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।
================
मन से मंदसौर वेबसाइट के माध्यम से कल अनुयोग हॉस्पिटल जिले को ब्लड बैंक की सौगात देंगे
मंदसौर 8 जनवरी 25/ मन से मंदसौर वेबसाइट (mandsaur.nic.in) के माध्यम से कल 9 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे मंदसौर जिले को ब्लड बैंक एवं गुरु गौतम मुनि जैन डायग्नोस्टिक सेंटर की सौगात मिलने जा रही है। अनुयोग अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के द्वारा कल ब्लड बैंक सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। अनुयोग हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ अंजु कोठारी, श्री मनीष मारू, श्री ईश्वर रामचंदानी मन से मंदसौर वेबसाइट के माध्यम से यह सौगात जिले को दे रहे हैं।
=============
रक्तदान शिविर के साथ हुई
अनुयोग हॉस्पिटल में हुई डायग्रोसिस्ट एवं ब्लड बैंक की शुरुआत
100 से अधिक लोगों ने किया ब्लड डोनेट
मंदसौर। जैन दिवाकर परंपरा के पपू उपाध्याय प्रवर डॉ श्री गौतममुनि जी मसा की प्रेरणा से गुरु प्रताप गौतममुनि संस्था के सहयोग से अनुयोग हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में डायग्रोसिस्ट एवं ब्लड बैंक की शुरुआत बुधवार से हो गई। जिलेवासियों को मिलने वाली इस सुविधा की शुरुआत रक्तदान शिविर के साथ हुई। रक्तदान शिविर में सभी समाज के लोगों ने शामिल होकर रक्तदान किया।
अनुयोग हॉस्पिटल ने अपने तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा के क्षेत्र में एक और सौगात लोगों को दी। यहां डायग्रोसिस्ट सेंटर और ब्लड बैंक की शुरुआत हो गई। बुधवार को इसका उद्घाटन रक्तदान शिविर के साथ किया गया। रक्तदान शिविर में 108 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें समाजसेवी, व्यापारी, उद्योगपति सहित अन्य वर्ग के लोग शामिल हुए। सबसे पहला रक्तदान अनुयोग हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं संस्थाक की सदस्य अंजु कोठारी द्वारा किया गया। उद्घाटन से एक दिन पहले सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें हॉस्पिटल प्रबंधन और स्टॉफ के अलावा सभी समाज के लोगों ने सहभागिता की।
आपको बता दे कि इस ब्लड बैंक को शुरुआत करने की प्रेरणा पपू उपाध्याय प्रवर डॉ गौतम मुनिजी मसा से मिली। इससे पहले भी गुरुदेव की प्रेरणों से अनुयोग हॉस्पिटल में एक डायलासिस्ट सेंटर चल रहा है। यहां महज आठ सौ रुपए में डायलिसीस की जाती है। यहीं नहीं अगर कोई मरीज बहुत ही गरीब है तो उसकी निशुल्क डायलिसीस भी की जाती है। यह ब्लड बैंक भी गुरु प्रताप गौतममुनि संस्था के सहयोग से अनुयोग हॉस्पिटल में संचालित होगा। संस्था से जुड़े ईश्वरराम चंदानी, अशोक झेलावत, मनीष मारू, डॉ योगेंद्र कोठारी, मनीष वोहरा, मनोहर नाहटा, आशीष उंकावत, धीरेंद्र मारू, अनिल नाहर आदि लोगों ने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करें। जरुरत मंद लागों की मदद हो सके। संस्था का उद्देश्य हर जरुरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो जाए। इस आधुनिक ब्लड बैंक में ब्लड के सभी कंपोनेंट उपलब्ध रहेगे।
इन्होंने किया रक्तदान
डॉ अंजु कोठारी, डॉ योगेंद्र कोठारी, मनीष मारू, ईश्वर रामचंदानी, विशाल गोयल, मुक्ता गोयल, राजेंद्र नाहर, विपीन शर्मा, ओमवेश शर्मा, संजय शर्मा, डॉ स्नेहा, डॉ जयदीप, डॉ नेहरु, सोमिल नाहटा, वेद शर्मा, विकास कोठारी, डॉ इलियास मंसूरी, गौरव अग्रवाल, हार्दिक मारू, मिथुन वक्ता, राजेश सोनी, आशीष जैन, मनोज जोशी, पलाश सोनी व अन्य साथीगण, डॉ शाकीर, डॉ शिवराज सहित विभिन्न वर्ग और समाज से जुड़े लोगों ने रक्तदान कर इस सौगात की शुरुआत की।
कॉलेज चलो अभियान के तहत पीजी कॉलेज की टीम ने किया स्कूलों में भ्रमण
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 हेतु “कॉलेज चलो अभियान” प्रारंभ किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज चलो अभियान के तहत दिनांक 8 जनवरी 2024 को महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने सेंट थॉमस स्कूल, मंदसौर, एन.एस. संघवी स्कूल, मन्दसौर व शा. उ.मा.विद्यालय, धारियाखेड़ी में महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियां पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को दी।
कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. जे.एल. आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति में महाविद्यालय की ओर से डॉ. वीणा सिंह, डॉ. दीपक कुमार, श्री उत्तम कुमार कुमावत, डॉ. ललिता लोधा, डॉ. योगेश पटेल, हीरालाल जाटव उपस्थित थे जिन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम एवं स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 की रूपरेखा बताते हुए महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में खेलकूद संबंधी गतिविधियां, एन.एस.एस एवं एन.सी.सी. की जानकारी भी प्रदान की गई। टीम ने शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी ताकि महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय वे विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके एवं उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े। उपरोक्त स्कूलों के प्राचार्य फादर जॉनसन, राजेश सिंघवी, श्रीमती नताशा वाजपेयी सहित उनके स्टाफ ने महाविद्यालयीन टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
=========