पालसोडा जन शिक्षा केंद्र पर हुई ओलंपियाड परीक्षा,337 बच्चे हुए शामिल
बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से हुई परीक्षा

पालसोडा जन शिक्षा केंद्र पर हुई ओलंपियाड परीक्षा,337 बच्चे हुए शामिल
बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से हुई परीक्षा
पालसोड़ा -बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से मंगलवार को राष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया ।पालसोडा जन शिक्षा केंद्र पर 337 पंजीकृत विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । जन शिक्षा केंद्र पालसोड़ा जन शिक्षक अर्जुन व्यास ने बताया कि जनपद शिक्षा केंद्र नीमच में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ पालसोड़ा जन शिक्षा केंद्र प्रथम रहा ।एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्राचार्य शांतिलाल व्यास के कुशल प्रबंधन एवं दिनेश मालवीय के बेहतर समन्वय के साथ परीक्षा का समय सुबह 11:00 से 2:00 तक था ।दुर -दराज से अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र पर लेकर आए ।परीक्षा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे क्योंकि बच्चों में इस तरह की परीक्षा में बैठने का पहला अनुभव था ।ओलंपियाड परीक्षा बच्चों को अपने प्रतिभा दिखाने व जांचने का बेहतरीन प्लेटफार्म है ।यह परीक्षा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पूर्वाभास भी हैं ।इससे बच्चों में निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी ।जिला परियोजना परीक्षा समन्वयक दिलीप व्यास,विकासखंड स्रोत समन्वयक योगेश कन्डारा के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई ।परीक्षा के उपरांत केंद्र पर ही बच्चों को भोजन भी कराया गया ।