नगरवासियों ने सफाई कर्मचारियों का फुल माला से स्वागत कर किया सम्मान

************************
शामगढ़ । नगर में सफाई व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छे से चल रही हैं नगरवासी साफ-सफाई से बहुत ही खुश है नगर में सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान हो रहा है नगरवासी सफाई कर्मचारी के कार्य से खुश हैं इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज मेंन रोड पर नगर वासियों ने सफाई कर्मचारियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।
ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में साफ सफाई बहुत ही अच्छे ढंग से हो रही है सफाई कर्मचारी अपना कार्य बखूबी कर रहे हैं इसी से प्रभावित होकर आज नगरके मेन रोड पर शिव हनुमान मंदिर के पास सफाई कर्मचारियों का स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी सुरेश पटेल भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के सचिव पलाश चौधरी गोविंद काला (एरियावाला) बद्रीलाल पोरवाल हरीवल्लभ पोरवाल एवं अन्य नगर वासी उपस्थित रहे।