भावगढ़ में निकाली गई श्रीमद भागवत कथा एवं गुरु देव की शोभायात्रा निकाली

भावगढ़ में निकाली गई श्रीमद भागवत कथा एवं गुरु देव की शोभायात्रा निकाली
भावगढ़ – पुलिस कॉलोनी में स्थित महादेव एवं हनुमान मंदिर के जिणोध्दार के लिए सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चल रही थी जो कि सोमवार को समापन हुई कथा वाचक व्यास श्री जगदीश जी शास्त्री के मुखारविंद से कथा का स्वर्ण कराया जा रहा था काफ़ी संख्या में भक्तजन कथा सुनने पहुंचे रहे थे उसके बाद महा आरती व महाप्रसादी वितरण की गई सोमवार को गांव में श्रीमद भागवत कथा एवं गुरु देव कि शोभायात्रा बैण्ड एवं बगी से निकाली गई सभी ने अपने अपने घरों के सामने तरह तरह कि रंगोली बनाई पोती एवं गुरु देव का जगह-जगह स्वागत किया गया काफी संख्या में भक्तजन शोभायात्रा में शामिल हुए एवं सांवलिया सेठ व भावगढ़ में उडे ले गुलाम जैसे भक्त जनों भजनों पर नृत्य किया शोभायात्रा पुलिस कॉलोनी से प्रारम्भ होकर बड़े गेट शितला माता चोक आजाद मोहल्ला गणेश चोक नान्दवेल रोड़ मेन बस स्टैंड सदर बाजार होकर शोभायात्रा पुलिस कॉलोनी में पहुंची वहां पर आरती कर प्रसाद वितरण कि गई शोभायात्रा में भावगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बगैल एवं उनकी पुरी टीम पुरे जुलूस में उपस्थित रही।
-पप्पू कुमावत