वूमेन पावर सोसायटी द्वारा नगर की प्रतिभाओं का सम्मान किया

शामगढ़.-वूमेन पावर सोसायटी द्वारा विधायक, हरदीप सिंह डंग,मण्डल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल मेहता, नगर अध्यक्ष श्री मती कविता नरेन्द्र यादव, तहसीलदार प्रियंका मिमरोट, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंलवत पंवार , अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र यादव,पार्षद व जल सभापति दिलीप वधवा के द्वारा नगर की प्रतिभाओं का सम्मान ,वूमेन पावर सोसायटी के पदाधिकारियों तथा वूमेन पावर सोसायटी के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में भारती चौहान ने सरस्वती वंदना, राजकुमारी कालरा, दीपिका कालरा द्वारा स्वागत गीत,चारवी धनोतिया ने सरस्वती स्तोत्र का वाचन किया, मैडम धीरज वर्मा ने अपनी मधुर आवाज मैं नारी हूं मैं जिम्मेदारी हूं ” गीत की प्रस्तुति दी ।
सोना मेहता,धीरज वर्मा के द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में निधि जायसवाल, संतोष सेठिया के द्वारा आभार प्रकट किया गया