मांगमंदसौरमंदसौर जिला
शिवना नदी प्राकट्य स्थान सौंदर्यकरण के लिए कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

तीन दिवसीय मां शिवना नदी पैदल यात्रा का आयोजन
मंदसौर- अग्रेसर विकास समिति टीम एवीएस मंदसौर के तत्वावधान में मां शिवना नदी के प्राकट्य स्थान गांव सेवना राजस्थान से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर मध्य प्रदेश तक तीन दिवसीय शिवना नदी पैदल यात्रा का आयोजन दिनांक 28 , 29, 30 दिसंबर को किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए टीम एवीएस संरक्षक मनीष भावसार ने बताया कि शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए जन जागरूकता के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा का तीसरा वर्ष है। यात्रा 28 दिसंबर शिवना नदी के प्राकट्य स्थान गांव सेवना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान से प्रारंभ होकर गांव चिकली, भचुण्डला, शिवना पड़ाव, बरखेड़ी, सेमल खेड़ा होकर मोबाखेड़ी पहुंचेगी जहां शिवना नदी का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात गांव डोराना खेड़ा, कोटडी, होरी हनुमान जी होते हुए नांदवेल यात्रा पहुंचेगी नांदवेल में यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा।
दिनांक 29 दिसंबर को यात्रा नांदवेल से प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होगी नांदवेल से यात्रा प्रारंभ होकर भावगढ़ , बनी करजु, आकोदडा माताजी, नंदावता, करना खेड़ी पहुंचेगी जहां पर रात्रि विश्राम रहेगा । दिनांक 30 दिसंबर को यात्रा करना खेड़ी से प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होकर गांव जवासिया, डोराना , भालोट, अचेरा, मिर्जापुर , खिड़की माता होते हुए मंदसौर शहर की सीमा में प्रवेश करेगी। मंदसौर मंदसौर सीमा में प्रवेश करते हुए यात्रा रामघाट, सत्संग भवन, प्रतापगढ़ पुलिया सांखला भवन, कालाखेत, बस स्टैंड बालाजी, मंडी गेट होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर शिवना नदी घाट पर शिवना जी की पूजा अर्चन आरती कर यात्रा का समापन होगा। साथ ही शिवना नदी को चुनर समर्पित की जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य गांव गांव में जन जागृति लाना और शासन प्रशासन को जगाना की शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका सक्रियता से निभाये। शिवना नदी यात्रा को यह तीसरा वर्ष है।
गांव सेवना राजस्थान राजस्थान के सभी शिवना भक्तों के आग्रह पर टीम एवीएस ने अति प्राचीन हजारों वर्ष प्राचीन मंदिर और शिवना नदी के प्राकट्य स्थान को डेवलप और सौंदर्यीकरण करने के लिए ग्राम वासियों के आगरा पर संकल्प लिया है। जिसमें राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री तथा प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा को प्रतापगढ़ पहुंचकर गांव सेवना की टीम के साथ पहुंचकर ज्ञापन दिया तथा मंत्री जी से आग्रह किया गया की शिवना नदी का प्राकट्य स्थान हजारों वर्ष प्राचीन होकर धार्मिक परंपरा वाला स्थान है उक्त स्थान का सौंदरीकरण कर जो घाट समाप्त हो चुके हैं उनका पुनर्निर्माण किया जाए तथा एक पर्यटक स्थल के रूप में उक्त स्थान को डेवलप किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मनीष भावसार , गोविंद मीणा , लक्ष्मण मीणा, सरपंच चुन्नीलाल मीणा महेश भावसार भावगढ़ सहित गांव के और भी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिस पर कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने उक्त स्थान को विकास करने के लिए आस्वस्थ किया है।