
************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल संघर्ष समिति द्वारा 22अगस्त 23 मंगलवार को ताल तहसील को रतलाम जिले में ही रखने हेतु वल्लभ भवन भोपाल में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं राजस्व सचिव को दावा आपत्ति प्रस्तुत की गई।दावा आपत्ति प्राप्त कर प्रमुख सचिव ने आश्वस्त किया कि आपकी फाइल पर अवश्य विचार किया जाएगा।
दावा आपत्ति प्रस्तुत करने में व्यापारी महासंघ ताल अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, पार्षद बंकट राठौड़, पार्षद पवन मोदी, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, गोल्डी धनोतिया, संघर्ष समिति के नटवर सोनी आदि सम्मिलित रहे।