25 दिसंबर को आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी आंदोलन

25 दिसंबर को आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी आंदोलन
मंदसौर । प्रदेश नेतृत्व रानी अग्रवाल जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम पाटीदार जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता साथीगणों को सूचित किया जाता है कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में उनका त्यागपत्र की मांग को लेकर एवं 25 दिसंबर को भाजपा के महान नेता अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर भाजपा सुशासन दिवस मनाती है लेकिन भाजपा के संरक्षण में सौ सौ करोड़ का सोना भ्रष्टाचार के तहत बरामद हो रहा है… सुशासन दिवस मनाना मात्र जनता को भरमाना है दिखावा करना है वर्तमान में सर्वत्र कुशासन विद्यमान है।… आम आदमी पार्टी 25 दिसंबर को मंदसौर के गांधी चौराहे पर दोपहर 1:00 बजे *विरोध प्रदर्शन करेगी … इसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी मंदसौर के सभी कार्यकर्ता आमजन सभी साथियों से निवेदन है कि सभी इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या बल में एकत्रित होकर भाजपा के कुशासन के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करना है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को दोपहर 1:00 बजे गांधी चौराहा पर एकत्रित होना है।