
आलोट क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-4 का हुआ समापन
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट । नगर के खिलाड़ियो के लिए विगत 4 वर्षो से A&J आलोट क्रिकेट क्लब क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रर्दशन करने व् अपनी प्रतिभा को निखारने का एक सुनहरा अवसर आलोट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदान करती हुई आई है ! आईपीएल की तर्ज पर होने वाली इस प्रतियोगिता APL सीजन-4 का समापन आज हुआ जो की 13 दिसम्बर से प्रारम्भ हुई थी , जिसमे ऑक्शन के माध्यम से 120 खिलाड़ियों का चयन आठ टीमों ने किया था ! जिसमे AB आजम वारियर्स , रॉयल मास्टर, इरम इलेवन, मुल्तानी इलेवन, दरबार इलेवन हनुमंतिया, मेव इलेवन, शुद्धम किंग्स और JK वारियर्स टीम रही ! पहला क्वॉलिफाइयर मुकाबला दरबार इलेवन हनुमंतिया और रॉयल मास्टर में हुआ जिसमे रॉयल मास्टर ने जीत दर्ज कर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई वही एलिमिनेटर मुकाबले में मुल्तानी इलेवन ने शुद्धम किंग्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया , सेमीफाइनल में मुल्तानी इलेवन ने दरबार इलेवन हनुमंतिया टीम को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई ।
फ़ाइनल मुकाबला रविवार को देर शाम करीब 4 बजे खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल मास्टर टीम के बल्लेबाज दीपक चौहान (मोरिस) ने महज 35 बॉल पर 95 रन बनाकर नॉट आऊट रहे जिसमे 12 गगनचुम्बी छक्के व् 3 चोके शामिल थे जिसको बदौलत रॉयल मास्टर ने 8 ओवर में 122 रनो का लक्ष्य दिया, पहाड़ जैसे लक्ष्य को देखकर निश्चित ही मुल्तानी इलेवन ने रॉयल मास्टर की धुआँधार बॉलिंग के सामने घुटने टेक दिए एवं 3 ओवर में अपने 6 विकेट गवा दिए एवं केवल 58 रन ही बना पाई जिसमे रोहित राठौर ने 5 विकेट लेकर कमाल की हैट्रिक लगाई एवं apl सीजन -4 की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया।
इसी प्रकार प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमे विशेष अतिथि दरबार सिंह जी हनुमंतिया, अमजद पहलवान , पूर्व क्रिकेटर व् कमेंटटर राजा भाई, पूर्व खिलाडी नूर मोहम्मद अगवान , पूर्व खिलाडी योगेश बैरागी , बबलू अफरीदी फ़ाइनल विजेता टीम के कप्तान व् ओनर विनोद परिहार व् उपविजेता टीम के कप्तान व् ऑनर शहजाद मुल्तानी का साफा पहनाकर स्वागत जुबेर भाई , साइंटिस्ट जी , समीर बब्बू ताल , शादाब बाबर , अजहर मेव , जाहिद – समीर कुम्हारखेड़ा , द्वारा किया गया।
दरबार सिंह हनुमंतिया द्वारा प्रथम पुरस्कार 41 हजार रुपए व् ट्रॉफी रॉयल मास्टर टीम को दी गयी एवं 21 हजार रुपए व् ट्रॉफी मुल्तानी इलेवन को प्रदान किया गया ।फ़ाइनल मेन ऑफ़ द मैच व् मेंन आफ दी सीरीज 2100 रुपए व् ट्रॉफी मोरिस ने अपने शानदार प्रदर्शन से हासिल की।
आजम अगवान, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा, अकरम अगवान , अफजल अगवान, आरिफ जी, पवन जी , बाबू शाह , सुजल कुवाडिया , योगेश जांगिड़ ने समस्त खिलाड़ियों को सफल आयोजन की बधाई दी।