मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 07 अगस्त 2025 गुरुवार

किसान भाईयों को कीडे एवं बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक सलाह

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि वर्तमान में खरीफ की फसलें जैसे सोयाबीन, कपास, मक्का आदि अच्छी स्थिति में लहलहा रही है। सोयाबीन की फसल पर कुछ स्थानों पर पीला मोजेक/सोयाबीन मोजेक के रोग ग्रस्त पौधें पाए गए है। रोग ग्रस्त पौधों को खेत से उखाड़कर नष्ट करें। इन रोगो को फैलाने वाले वाहक सफेद मक्खी/एफिड की रोकथाम के लिये थायोमिथाक्साम+लेम्ब्डासायलोथ्रिन (125 एम.एल/एच.ए.सी) का घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा किसान भाई सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिये अपने खेत में 07-08 स्थानों पर पीला स्ट्रिकी ट्रेप लगायें। निचले खेतो में जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है।

वर्तमान में सोयाबीन फसल में आंशिक रूप से सेमीलूपर इल्ली का प्रकोप देखा गया है तथा मक्का फसल में फॉल आर्मी वार्म का प्रकोप पाया गया है। जिसके नियंत्रण के लिये इमामेक्टिन बेंजोऐट दवाई का छिडकाव करने की किसानों को सलाह दी गई। किसान भाई दवाई विक्रेताओं से दवाई खरीदते समय पक्का बिल ले तथा दवाई के बोतल पर लिखे गये निर्देशों को पढकर ही कीटनाशक दवाईयों का उपयोग करें।

==========

वैवाहिक मामलों में भरण-पोषण की राशि निर्धारित परिसम्पत्ति एवं देयताओं के सम्बंध में शपथ पत्र एवं 3 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट भी पेश करना होगा

न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि सर्वाच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण मामले रजनीश विरूद्ध नेहा में वर्ष 2021 में यह दिशा-निर्देश जारी किये है कि वैवाहिक मामलों में भरण-पोषण की राशि निर्धारित किये जाने हेतु पक्षकार अपनी परिसम्पत्ति एवं देयताओं के सम्बंध में शपथ पत्र के साथ यदि वह किसी बैंक में खाता रखता है तो 03 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट भी पेश करेगा। उक्त निर्देशों के आपालन की जानकारी प्राप्त होने पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री रामजी गुप्ता द्वारा न्यायालय में लंबित प्रकरण में शाखा प्रबंधक ए.यू. स्मॉल फायनेंस बैंक शाखा नजरबाग कॉलोनी, रतलाम को स्पष्टीकरण हेतु पत्र प्रेषित कर निर्देशों का पालन करने हेतु आदेशित किया है। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम की ओर से भी समस्त बैंकों को निर्देशों के पालन हेतु लीड बैंक मैनेजर श्री मीणा को भी पत्र प्रेषित किया गया है।

==============

पैरालीगल वालेंटियर्स आवेदकों के साक्षात्कार 7 अगस्त को

============

संयोग पर्ची श्रोताओं के गायन से महका गुलाब चक्कर जादूगर सम्राट का अचंभित चमत्कारी संयोग किस्मत में पहली बार मंच पर गाने का अवसर मिला

रतलाम नगर की पुरातनकालीन धरोहर गुलाब चक्कर जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् के प्रयासों से नगर की गीत संगीत अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन की श्रृंखला में अभिनव प्रयासों से नगरवासियों को धरोहर से जोड़ने में हरसंभव प्रयत्नशील हैं।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम योग संगीत संस्थान द्वारा 5 अगस्त की शाम संगीतमय योग पर्ची के नाम रहीं आयोजन में उपस्थित श्रोताओं व संगीत संस्थानों द्वारा अपने नाम की पर्ची निकलने पर मनपसंद गायन प्रस्तुति का संयोग बना भोपाल से रतलाम आए ऐसे प्रतिभाशाली गायकों को प्राचीनतम धरोहर गुलाब चक्कर में पहली बार मंच पर गायन का सौभाग्य मिला। संयोजक प्रकृति योग सेवक विशाल कुमार वर्मा ने रुपरेखा योग उपदेश वाचन संचालन कर रचनात्मक आयोजन किया गया। योग संगीत हमारे शारीरिक मानसिक आंतरिक शक्ति को जागृत करने में अहम भूमिका निभाता हैं। इस तरह के अनुठे आयोजन की सराहना जनता जनार्दन ने की संयोग से जादूगर सम्राट ने अपने हाथों की कला प्रदर्शन जादूगरी से सबको अचंभित कर दिया।

============

‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ अभियान ‘‘ उचित मूल्य दुकानों से हितग्राहियों को सशुल्क झण्डा खरीदने हेतु प्रेरित करे

जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को झण्डा वितरण/विक्रय केन्द्र के रूप में उपयोग किया जाए। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित मूल्य दुकानों से संलग्न हितग्राही परिवारों की संख्या को आधार मानते हुए, आवश्यक झण्डों का आकलन कर मांग प्रेषित की जाएं, कार्यालय द्वारा उचित मूल्य दुकानों को उनकी मांग अनुसार झण्डे उपलब्ध कराएंगे। जिला पंचायत, एनआरएलएम/जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय से निर्धारित मूल्य पर झण्डे विक्रय किए जा रहे है। उचित मूल्य दुकान, विक्रेता निकटतम केन्द्र से भी क्रय कर सकता है। शासकीय उचित मूल्य दुकान पर झण्डे दुकानदार अपनी दुकान से सलंग्न हितग्राहियों को सशुल्क झण्डा क्रय करने हेतु प्रेरित करेंगे तथा हितग्राहियों को अपने घर पर लगाने के लिए बताएंगे।

अभियान के दौरान सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर भी तिरंगे लगाए जाएंगे ताकि हितग्राही झण्डे लगाने हेतु प्रेरित हों। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग ‘‘अभियान‘‘ के अंतर्गत संदेश रैली, सार्वजनिक साफ-सफाई, जलस्त्रोतों का संरक्षण का संदेश प्रसारित करने वाले बैनर, पोस्टर इत्यादि को उचित मूल्य दुकानों पर प्रदर्शित कराया जाए।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}