सुवासरा नगर में पोरवाल समाज द्वारा राजा टोडरमल जी की जयंती हर्षउल्लास के साथ मनाई जाएगी

सुवासरा (निप्र) -सुवासरा नगर में पोरवाल समाज के महापुरुष राजा टोडरमल जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है कार्यक्रम दो दिवसीय 17 मार्च एवं 18 मार्च को सुवासरा में दो दिवसीय कार्यक्रम समाजजन द्वार रखा गया है जिसमें 17 मार्च को महिला मंडल द्वारा बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से पोरवाल परिणय रिसोर्ट में किए जाएंगे वहीं पोरवाल युवा संगठन द्वारा 17 मार्च को शाम 6:00 बजे वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गो से निकली जायेगी
वही दूसरे दिन 18 मार्च को पोरवाल रिसोर्ट में राजा टोडरमल जयंती मनाई जाएगी जयंती में सुबह- से ही कार्यक्रम रहेगा जिसमे ध्वज एवं आरती के पश्चात चल समारोह रहेगा चल समारोह में घोड़े, बैंड, बग्गी, ढोल, नगाड़ों के साथ चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस पोरवाल परिणय रिसोर्ट पहुंचेगा जहां बाहर से आए अतिथियों का उद्बोधन होगा अथिति सम्मान किया जाएगा उसके पश्चात सभी समाजजन का एक साथ सहभोज का कार्यक्रम भी रहेगा उक्त आशय की जानकारी युवा संगठन अध्यक्ष भरत माँदलिया ने दी।