श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 30 जनवरी तक

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 30 जनवरी तक
रीवा। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में श्रमोदय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जा रही है। श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकृत मजदूरों के बच्चे 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एमपीएसओएस डॉट एनआईसी डॉट इन पर 30 जनवरी तक दर्ज किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र स्वीकार होने पर इसी पोर्टल पर प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। जिन्हें आवेदक डाउनलोड करके उसके माध्यम से प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।