समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 दिसंबर 2024 शनिवार

////////////////////////////////////
अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट 24 दिसंबर से कॉलेज ग्राउंड पर होगा
खेल प्रेमी समाजसेवी स्वर्गीय विनोद गर्ग द्वारा शुरू की गई परंपरा टूर्नामेंट जारी रहेगा
मंदसौर,भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर के प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति और खेलप्रेमी स्वर्गीय श्री विनोद गर्ग (भाईसाहब) के द्वारा नगर के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों स्वर्गीय जितेंद्र सिंह मसराम और स्वर्गीय गौरव की स्मृति में शुरू किया गया कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट इस वर्ष भी दिसंबर माह में दिनांक 24–12–2024 से दिनांक 29–12–2024 तक चंबल फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन शासकीय पी. जी. कॉलेज मंदसौर पर आयोजित किया जाएगा।
चंबल फुटबॉल क्लब सचिव ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि इस ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में पूरे भारत से जानी मानी फुटबॉल टीमें जिनमें पिछले साल की विजेता पंजाब पुलिस और उपविजेता तमिलनाडु पुलिस के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस, हिमाचल प्रदेश, सीआरपीएफ जालंधर, राजस्थान पुलिस, बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई, भारती एफ सी जबलपुर, करनी क्लब बीकानेर, आदिवासी क्लब इंदौर, मंदसौर, एन एफ ए नीमच जैसी टीमें भाग लेंगी और उनके खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। सभी टीमों को निमंत्रण भेज कर उनका कंफर्मेशन ले लिया गया है और कुछ टीमों के शेष है। जैसे ही सबके कंफर्मेशन मिलते है वैसे ही टूर्नामेंट के मैचों का फिक्सचर बना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी और समापन 29 दिसंबर रविवार को होगा। इस आयोजन में रोजाना 2 मैच होंगे। पहला मैच दोपहर 1 बजे और दूसरा मैच उसके बाद 3 बजे शुरू होगा। 28 दिसंबर को 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और फाइनल मैच 29 दिसंबर को 3 बजे खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹ 151000/– और द्वितीय पुरस्कार ₹ 102000/- होगा। इसके अतिरिक्त हर मैच के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कार दिया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चंबल क्लब ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें मैदान पर पानी का छिड़काव, मैदान का समतलीकरण, टीमों को निमंत्रण, उनके आवास, भोजन, दर्शकों की सुविधा के लिए पूरे मैदान पर दर्शक दीर्घा का प्रबंध, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरे फुटबॉल मैदान पर सुरक्षा जाली का प्रबंध आदि मुख्य है। अभी वर्तमान में ग्राउंड पर पानी के छिड़काव और रोलिंग के अतिरिक्त सुरक्षा जाली लगने का कार्य चल रहा है।
बैठक चंबल फुटबॉल क्लब के संरक्षक श्री नवनीत जी गर्ग, अध्यक्ष श्री डॉ. भानु प्रताप सिंह सिसौदिया, सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान, टूर्नामेंट संयोजक श्री विपिन शर्मा, मंदसौर फुटबॉल संघ अध्यक्ष श्री बाबू गुर्जर, क्लब कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सहसचिव मुजम्मिल काजी, दीपक शर्मा, अक्षय उपाध्याय, कमल कंडारे, अंशुल शर्मा, गगन विजयवर्गीय, दक्ष गौर, अक्षय राज सिंह आदि सदस्य गण उपस्थित थे। यह जानकारी क्लब के मीडिया कॉर्डिनेटर, पत्रकार डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने दी है।
===============
ई रिक्शा वाहन रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर रवाना किया
मंदसौर 20 दिसंबर 24/ पार्वती- कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत शिवना बैराज परियोजना का निर्माण होने जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने जिला पंचायत से ई-रिक्शा वाहन रैली को फीता काटकर रवाना किया । ई-रिक्शा वाहन रैली जिला पंचायत मंदसौर से पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। पशुपतिनाथ मंदिर में रैली का समापन हुआ। ई-रिक्शा वाहन रैली में 50 ई रिक्शा शामिल हुए।
=================
आप सभी ‘निक्षय मित्र’ बनकर टीबी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
100 दिवसीय टीबी अभियान की बैठक सम्पन्न
मंदसौर 20 दिसंबर 24/ जिला क्षय अधिकारी द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत टीबी की बीमारी के प्रति सामुहिक रूप से जागरूकता हेतु कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सुशासन भवन सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चौहान, जिला क्षय अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले की कुल जनसंख्या को 100 प्रतिशत टीबी का संदेश घर-घर जाकर दिया जाए। संदेश के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओ द्वारा टीबी के मुख्य लक्षण लगातार खांसी, बुखार आना, भुख कम लगना, बलगम के साथ खुन आना, ऐसे लक्षणों की जानकारी दी जावेगी । साथ ही मधुमेह के रोगी, धुम्रपान वाले, 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, विगत 5 वर्षो के टीबी मरीज व उनके सम्पर्क व्यक्ति, 18.5 के कम बीएमआई वाले, नशा करने वाले व्यक्ति, जेल, वृद्धाश्रम, अनाथालय, रैन बसेरा, आवासीय विद्यालयों, स्लम, उद्योग एवं अस्थायी आवासीय श्रमिकों की टीबी की स्क्रीनिंक कर एक्स-रे एवं सीबीनॉट जॉंच करवाई जाऐं ।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी द्वारा बताया गया कि 07 दिसंबर 2024 से जिले मे अभियान का शुभारंभ हुआ, जो 24 मार्च 2025 तक चलेगा । अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से । अभियान के अंतर्गत जिले मे 176 आयुष्मान अरोग्य मंदिर, 06 सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निक्षय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के अंतर्गत आने वाले समस्त संभावित लोगो की जांच एवं उपचार की व्यवस्था की जावेगी । साथ ही जिले के सम्पूर्ण सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधीगणों, पत्रकारगण आदि माध्यमों से बीमारी के बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जावेगा एवं टीबी का उपचार ले रहे रोगी के प्रति समाज मे छुपी कुरीति छुआछुत, भेदभाव ना किया जाऐ, तथा निक्षय मित्र बनते हुए टीबी मरीज को पोषण आहार योजना के अंतर्गत फुड बास्केट प्रदान करने की भी अपील की गई । जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाऐगी । वर्तमान मे शासन योजना के अंतर्गत टीबी के उपचार के लिए नि:शुल्क जांच एवं दवाईयॉं समस्त शासकीय अस्पतालों मे उपलब्ध है तथा प्रतिमाह टीबी रोगी को शासन की ओर 1000 रूपये भी उपचार अवधि के दोरान प्रदान किए जाते है ।
इस प्रकार अभियान मे समस्त जनप्रतिनिधीगणों, पत्रकारगणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों से जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी द्वारा अभियान का हिस्सा बनने के लिए आव्हान किया गया।
===============
70 से अधिक उम्र के व्यक्ति परिवार के साथ-साथ स्वयं का भी 5 लाख रुपए तक का आयुष्मान से इलाज करवा सकते हैं : सीएमएचओ डॉ चौहान
परिवार में कुल 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं
मंदसौर 20 दिसंबर 24/ 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के जिला चिकित्सालय मंदसौर में कमरा नंबर 4 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जो व्यक्ति पात्र थे और उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया था। अब वह व्यक्ति 70 वर्ष की उम्र में आ गए हैं। वह अपना ई केवाईसी कराने पर उन्हें ₹5 लाख का अतिरिक्त लाभ होगा। उनके परिवार को 5 लाख रुपए तक का लाभ तथा 70 वर्ष के व्यक्ति को 5 लाख रुपए का इलाज कर सकेंगे। इस प्रकार से कुल 10 लाख रुपए तक का 1 वर्ष में इलाज फ्री करा सकेंगे।
70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों ने जिन्होंने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है। उस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गोविंद सिंह चौहान द्वारा अपील की गई है कि अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक है वह अपने साथ लेकर आए। जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वह आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक जरूर कराये और अपना आयुष्मान कार्ड बना कर योजना का लाभ उठाएं।
==========
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस पर दी बधाई
मंदसौर 20 दिसंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व’ के ध्येय वाक्य के साथ देश की रक्षा के लिए समर्पित मां भारती के वीर सपूतों को नमन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सपूतों पर राष्ट्र को गर्व है।
==============
सीतामऊ नगर के चारों ओर घाटिया होने से वृद्धजनों को रुक-रुक कर आवागमन करना पड़ता
अध्यक्ष नगर परिषद वृद्धजनो के लिए घाटियों पर रेलिंग लगाने के करेंगे प्रयास
सीतामऊ -नगर की बसावट के कारण चारों और घाटिया होने से नगर वासियों को आवागमन के लिए परेशानी झेलना पड़ रही है नगर परिषद ईस और ध्यान देकर सार्थक पहल करते हुए रेलिंग लगवाए जिसके सहारे नगरवासी सहजता पूर्वक आवागमन कर सके उल्लेखनीय है की नगर की बसावट पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण चारों ओर घाटिया विद्यमान है यानी उतार चढ़ाव युक्त मार्ग होने से नगर वासियों तथा विशेष कर वृद्धजनों को आवागमन को लेकर दिनभर परेशानियों से जूझना पड़ता है नगर में एक भी ऐसी गली मोहल्ला नहीं है जहां का मार्ग उतार चढ़ाव युक्त न हो यहां एक भी गली मोहल्ला सुगम मार्ग पर नही है नगर वासियों को प्रातः से लेकर देर रात तक इसी मार्ग से आवागमन करना पड़ता है *जैसे व्यास घाटी ओदम्बर घाटी बोहरा घाटी काजीवाड़ा घाटी खाती मोहल्ला पेशकार गली सहित सभी गली मोहल्ले इन घाटियों पर विद्यमान है ऐसे में वृद्ध जनों को आवागमन को लेकर होने वाली परेशानियों का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है* ऐसे गली मोहल्ले हैं जहां के आवागमन के मार्ग पर सीडियां बनी हुई जहां के रहवासी सीढ़ियां उत्तर चढ़कर आवागमन कर रहे हैं लेकिन अधिकांश नगर वासियों को दिनभर में कई बार घाटिया उतर चढ़कर आवागमन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है वृद्धजनों के सुविधाओं की दृष्टि से शासन स्तर पर कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है किसी भी योजना के आश्रय नगर परिषद के जिम्मेदार नगर वासियों के आवागमन को सुलभ बना सकते हैं नगर के प्रमुख गली मोहल्ले की घाटियों में रेलिंग लगवाई जाना चाहिए जिसके आश्रय नगर वासियों एवं विशेष कर वृद्धजन सुगमता पूर्वक आवागमन कर सके वर्तमान में किसी भी गली मोहल्ले में उक्त सुविधा मुहैया नहीं होने एवं कई जगह ऊबड़ खाबड़ होने से आवागमन के दौरान छूट-फुट हादसे भी होते रहते हैं कई वृद्ध जनों को जगह-जगह रुख कर आवागमन करते देखा गया है ऐसे में सभी प्रमुख गली मोहल्लो की घाटियों पर रेलिंग लगवाई जाना नगर परिषद की सार्थक पहल हो सकती हैं *किया नगर परिषद अध्यक्ष नगर के वृद्ध जनों को ध्यान में रखते हुवे नगर के चारो ओर घाटियों पर रेलिंग लगाएंगे अगर श्री शुक्ला इस और ध्यान देकर वृद्धजनों के लिए ये पहल करते है तो वृद्धजनों को काफी सुविधा मिलेगी