
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर। रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत डीआरएम ऑफिस के सामने लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी की शराब दुकान है। लगभग 4 से 5 युवक आते हैं और दुकान का गेट खोलकर अंदर घुसते हैं और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट करने वाले बदमाशों के हाथ में पत्थर, डंडा और शराब की बोतल भी रहती हैं। जिससे वह कर्मचारियों पर वार करते हैं और अंदर तक घुस जाते हैं । इसके बाद सभी बदमाश यहां से वापस जाते हैं और इस दौरान शराब की दुकान के गल्ले से एक बदमाश रूपये उठाकर भाग जाता हैं। सूचना मिलने पर यहां पर स्टेशन रोड थाना पुलिस पहुंचती है और सीसीटीवी निकाल कार्रवाई शुरू की।
यहां दुकान पर काम करने वाले पप्पू दुबे और शंकर जायसवाल के साथ मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर रही हे। बदमाश शराब की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए जिस पर रतलाम पुलिस उनकी तलाश में है।