गरोठमंदसौर जिलासामाजिक

मालवी प्रजापति समाज का अनूठा निर्णय दाढ़ी वाले दुल्हो की पंडाल में नो एंट्री

*******************************

गरोठ।दुधाखेड़ी में 4 मई को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में समिति द्वारा अनूठा निर्णय लिया गया है इस विवाह सम्मेलन में दाढ़ी वाले दूल्हा का पंजीयन नहीं किया जा रहा है l वर्तमान में युवाओं का दाढ़ी बढ़ाने के प्रति दीवानगी कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है l बियर्ड लुक आजकल अधिकतर युवाओं को पसंद आ रहा है l क्लीन शेव वाले युवा इक्का-दुक्का ही दिखाई देते हैं l समिति के अध्यक्ष दिलीप प्रजापति द्वारा बताया गया कि सनातन धर्म में दाढ़ी रख कर विवाह करने की परंपरा कहीं नहीं है l इसलिए समिति द्वारा आगामी सम्मेलन में जो दूल्हा दाढ़ी रख कर आएगा उसे पंडाल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी l

आपको बता दें कि आगामी 4 मई को शामगढ़ के समीपस्थ प्रसिद्ध धार्मिक माताजी के स्थल दुधाखेड़ी पर मालवी प्रजापति समाज द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाना है l समिति की इस शर्त के चलते समिति द्वारा कुछ का पंजीयन नहीं किया गया है l समिति के सदस्यों द्वारा मात्र ₹12501 वर पक्ष एवं वधु पक्ष से लिए जा रहे हैं l उक्त कार्यक्रम श्री राम नारायण जी महाराज श्री शनि शांति धाम मिश्रोली धाम के आतिथ्य में संपन्न होगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}