11 मई को भी बारिश जारी रहेगी 12 और 13 तारीख को कई जगह पर अच्छी बारिश होने की संभावना

पिछले मैसेज 26 अप्रैल में दो सिस्टम के बारे में बताया था एक सिस्टम 7 से 10 के बीच बनेगा जिसमे बारिश की संभावना बन बन सकती है । ठीक वैसा ही हुआ 8 तारीख को भी बारिश हुई 9 को भी हुई और आज 10 तारीख को भी कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई है।
बारिश कब तक जारी रहेगी
10 मई को देवास, धार, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर इंदौर उज्जैन रतलाम मंदसौर सहित नीमच जिलों में बारिश की संभावना रहेगी हो सकता है कुछ एक-दो जिलों में एक-दो दिन बाद बारिश शुरू होगी।
11 मई को भी बारिश जारी रहेगी 12 और 13 तारीख को कई जगह पर अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी और गरजने वाले बादल ज्यादा विकसित हो सकते हैं और 14 मई तक बारिश की संभावना रहेगी इसमें कुछ गांव छूट भी सकते हैं कुछ गांव में मध्यम बारिश तो कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है।
इसके बाद 15 से 20 मई तक बारिश की कोई संभावना नहीं है अगर बीच में कुछ परिवर्तन हो जाता है तो बता दिया जाएगा ।
इसके बाद 21 से 25 मई बीच में बारिश की कुछ संभावना बन सकती है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम बनेगा हो सकता है वह साइक्लोन ना बने डिप्रेशन तक हो सकता है यह तो आने वाले समय और पता चलेगा कि सिस्टम क्या बनने जा रहा है हमने आपको 10 मई से 25 मई तक बता दिया गया है इसमें अगर और भी कुछ परिवर्तन होता है तो आपको बता दिया जाएगा
महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट