प्रेरणा/बधाईयां
श्री जैन महावीर विद्या मंदिर ताल के छात्र वंश ने कामर्स में 92.2 प्रति. अंक प्राप्त कर तहसील में प्रथम व जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया

ताल –शिवशक्ति शर्मा
श्री जैन महावीर विद्या मंदिर ताल के कक्षा बारहवीं के छात्र वंश पिता आशीष पितलिया ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा में कामर्स संकाय से सम्मिलित होकर 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील ताल में प्रथम व जिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया।
छात्र की इस सफलता पर विद्यालय परिवार, पालकों एवं इष्ट मित्रों ने छात्र को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।