मंदसौरमंदसौर जिला

भारतीय मजदूर संघ जिला मंदसौर का श्रमिक संपर्क अभियान संपन्न

भारतीय मजदूर संघ जिला मंदसौर का श्रमिक संपर्क अभियान संपन्न

मन्दसौर। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश निर्देशानुसार दिनांक 1 दिसम्बर से दिसम्बर तक विभाग प्रमुख गोपाल जामलिया, जिले के अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला मंत्री ललित पाल, उपाध्यक्ष प्रदीप झा, एवं गोपाल व्यास के द्वारा विभिन्न टोलियां बनाई गई मंदसौर नगर में संदीप शक्तावत, सुरतराम नागर, गायत्री बैरागी, जानकीलाल धाकड़, दिनेश पंवार सीतामऊ में अरूण शर्मा, राहुल धाकड़, प्रशान्तरव, जितेन्द्र शर्मा, लालसिंह मल्हारगढ़ में राम चौहान, दशरथ पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, पवन पाटीदार गरोठ में जगदीश सुनवानिया, ओमप्रकाश शर्मा, महेंद्र मोड., दीपक गुजराती, रणजीत खिची की टोलियां बनाकर दैनिक मजदूरी, हाथ ठेला चलाने वाले, हम्माली का कार्य करने वाले एवं मकान निर्माण एवं सड़क निर्माण में कार्य करने वाले एवं विभागों में आउटसोर्सिंग पर कार्य करने वाले श्रमिकों से संपर्क अभियान किया गया। जिसमें श्रमिकों ने अपनी समस्याएं जैसे प्रतिदिन कार्य नहीं मिलना, मजदूरी कम प्राप्त होना, कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर कोई सहायता नहीं मिलना, दुर्घटना के पश्चात कार्य पर नहीं जाने पर कोई आर्थिक  सहायता की व्यवस्था नहीं होना आदि समस्याओं से संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। एवं संगठन से अपेक्षा की गई की न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 900 रू. का शासन से विधेयक पास कराकर श्रमिकों को दिलाई जाय। जिससे हमारा जीवन स्तर में सुधार हो सके। संपर्क कार्य में भारतीय मजदूर संघ के परामर्शदाता श्रवण कुमार त्रिपाठी, अशोक रामावत, भूपेश पांडे, एवं अनिल श्रोत्रिय का सहयोग प्राप्त हुआ उक्त जानकारी जिला मंत्री ललित पाल द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}