सम्मानमंदसौरमंदसौर जिला

शासकीय माध्यमिक विद्यालय नांदवेल में विधायक प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा

समारोह में यशोदा धनराज कुमावत, कुलदीप राधेश्याम कुमावत,शुभम जगदीश कुमावत,ममता हरिराम गायरी आदि को सम्मानित किया गया

नांदवेल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नांदवेल में मंदसौर विधायक प्रतिनिधि द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।जिसमें विधायक प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि राजेश फरक्या,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ कुमावत,भावगढ़ मंडलम अध्यक्ष डॉ.रमेशचन्द्र राठौर (नांदवेल) एव कार्यालय सहायक का सुश्री प्रमिला परमार द्वारा विद्यालय में आकर सत्र 2023 -24 की कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रतिभाओं 04 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।उससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों का स्वागत विद्यालय गणक प्राचार्या संगीता खराड़ी,दिग्विजयसिंह देवड़ा, मा.वि. प्रधानाध्यापक प्रभुलाल परिहार व शिक्षिका राजु पाटीदार,उर्मिला कुमावत, शिक्षक गण मोहनलाल जी,मंगल बैरागी, अतिथि शिक्षक संतोष पाटीदार,दिनेश लौहार, दिनेश शर्मा, अम्बाराम सुर्यवशी,राजेश तिलेश्वर,अतिथि शिक्षिका,दिपीका बैरागी, मधुबाला कुमावत,रितिका चौहान,किरण मेम,ने गुलदस्ता वह फूल माला पहनकर स्वागत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}