
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर। भारतीय जनता पार्टी पिपलोदा मण्डल अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के पश्चात दिनेश पाटीदार के स्वागत सम्मान का दौर लगातार जारी है,नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार का अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल पिपलोदा द्वारा साफा बांध कर व पुष्पहार पहना कर स्वागत सम्मान करते हुवे बधाई प्रेषित कि, इस अवसर पर पिपलोदा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एज़ाज़ शैख़, मण्डल महामंत्री सय्यद मुमताज सिद्दीकी(बावा साहब)अदनान शैख़, मनमोहन राणा,प्रवीण सिह राठौर,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन, आदि उपस्थित रहें।